जोधपुर. सीपीएम नेता वृंदा करात ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला है. इसके अलावा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथ लिया. वृंदा करात ने कहा कि देश में बीजेपी और आरएसएस मिलकर संविधान पर हमला कर रहे हैं. मनुवादी विचारधारा के आधार पर संविधान को स्वीकृत नहीं कर मनु स्मृति आधारित काम कर रहे हैं. इस कारण देशभर में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार हर घंटे दलितों के साथ चार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं.
रविवार को (cpim leader brinda karat in Jodhpur) जोधपुर आईं वृंदा करात ने प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. करात ने कहा कि गहलोत सरकार (Brinda Karat target gehlot government) को पांच साल होने को है लेकिन वे संविधान बचाने के लिए प्रतिबद्ध नजर नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि सीएम गहलोत के क्षेत्र में दलित बच्चे को मटकी से पानी पीने पर पीटकर मार दिया जाता है. यह देश के संविधान पर हमला करने के बारबर है.
पढ़ें. बृंदा करात बोलीं, जो कल तक तिरंगे को अशुभ मानते थे, वे आज घर-घर तिरंगे की बात कह रहे
करात ने कहा कि हमें दलितों के अधिकारों के पक्ष में खडे़ होने की (Brinda Karat on Dalit harasment) आवश्यकता है. अगर हम आज इनके साथ नहीं खडे़ होंगे तो कल किसी और पर हमला होगा. हम फिर से ब्रिटीश दौर में पहुंच जाएंगे. करात ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेश उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान में अपराध चरम पर है जबकि वाम सरकार के राज्यों में ऐसे हालात नहीं हैं. वहां दलित सुरक्षित हैं. हमारे सहयोग से पूर्व में शासित बंगाल में आज भी दलितों के विरुद्ध अपराध देश की औसत से कहीं कम है.
पढ़ें. माकपा विधायक महिया का बड़ा बयान, हम कांग्रेस के साथ हैं...गहलोत हों या पायलट फर्क नहीं पड़ता
चेहरा बदलने से नहीं, लाल झंडा से रूकेगा अत्याचार
करात ने कहा कि राजस्थान में दलितों के साथ जो घटनाएं हुई हैं, उसको लेकर गंभीर चिंतन करना होगा. यहां मुख्यमंत्री का चेहरा बदला जा रहा है लेकिन उससे कुछ नहीं होगा. जरूरत यहां लाल झंडा मजबूत करने की है क्योंकि जहां वाम सरकार है वहीं पर संविधान का पालन होता है. दलितों और पिछड़ों की रक्षा होती है. करात के साथ पूर्व विधायक अमराराम धौंद सहित अन्य नेता रविवार को दलित सोशित मुक्ति मंच के कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं.