जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ ने अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि मृत मवेशियों के शवों के लिए राज्य सरकार क्या योजना बना रही (court on disposal of dead body of animals) है, उसको लेकर हलफनामा पेश किया जाए. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश फरजंद अली की खंडपीठ के समक्ष राजकुमार सैनी की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान कोर्ट के आदेशानुसार स्थानीय स्वायत्त विभाग के सचिव जोगाराम विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे. वहीं श्रीगंगानगर नगर परिषद के आयुक्त गुरदीपसिंह कोर्ट में मौजूद रहे. विभाग के सचिव ने कोर्ट को बताया कि मृत मवेशियों के शवों को निपटाने के लिए फिलहाल जयपुर व अजमेर में संयंत्र स्थापित है. इस पर कोर्ट ने 20 सितम्बर, 2022 को सुनवाई मुकरर्र करते हुए एएजी सुनील बेनीवाल को निर्देश दिए कि वे अधिकारी का हलफनामा पेश करें. जिसमें यह बताएं कि राज्य सरकार जयपुर व अजमेर के अलावा अन्य जिलों में शवों के निपटाने के लिए क्या योजना बना रही है.
पढ़ें: Lumpy Disease In Bikaner: कई गाय तड़प तड़प कर तोड़ रहीं दम, फैल रही दुर्गंध...प्रशासन ने दी ये सफाई