ETV Bharat / city

बुजुर्गों का ख्याल रखने के लिए Old Age Care Diploma के लिए आयुर्वेद विवि में कोर्स शुरू - Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University) में इस साल वृद्धावस्था देखभाल सहायक (आयुर्वेद) सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जा रहा है. यह कोर्स 6 महीने का होगा. इसके लिए 10वीं पास कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.

जोधपुर न्यूज  ओल्ड एज केअर डिप्लोमा सर्टिफिकेट  ayurveda university jodhpur  jodhpur news hindi  jodhpur news in hindi  Rajasthan Ayurveda University
विश्वविद्यालय देगा ओल्ड एज केयर डिप्लोमा सर्टिफिकेट
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 6:19 PM IST

जोधपुर. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में देश का पहला बुजुर्गों की सेवा और देखभाल करने का कोर्स शुरू किया गया है. 6 महीने के इस कोर्स के लिए 10वीं पास योग्यता रखी गई है. उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है. मेरिट के आधार पर 20 सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है.

विश्वविद्यालय देगा ओल्ड एज केयर डिप्लोमा सर्टिफिकेट

इस पाठ्यक्रम के कोऑर्डिनेटर और मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रमोद मिश्रा का कहना है कि इस कोर्स को शुरू करने के पीछे यह सोच रही है, आजकल छोटे परिवार होते हैं. इसके चलते बुजुर्गों की केयर नहीं हो पाती है. ऐसे में इस कोर्स की परिकल्पना में यह ध्यान रखा गया है कि बुजुर्गों की सामान्य परेशानियों की देख-रेख हो सके.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर पिया से दिल के तार जोड़ना चाहती है 'जिया', बात करने Jail पहुंचे पिता

खासतौर से उनके ज्वॉइंट पेन और सर्वाइकल पेन, जिसके चलते उनको उठने-बैठने व चलने फिरने में परेशानी होती है. इस कोर्स में यह बताया जाएगा कि इस तरह की परेशानियों को कैसे ठीक किया जाए. इसके अलावा पंचकर्म का भी एक छोटा अध्याय रखा गया है, जिससे बुजुर्गों को त्वरित राहत दी जा सके. डॉ. मिश्रा के अनुसार लंबी और जटिल बीमारियों का उपचार आयुर्वेद में ही संभव है.

यह भी पढ़ें: जीजा और चचेरी बहन के फेरे में पड़ गई नाबालिग, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

ऐसे में छह माह के कोर्स में आयुर्वेद की दवाइयों की जानकारी दी जाएगी. उनके लेने के तरीके समझाए जाएंगे, जिससे वह बुजुर्गों की देख-रेख कर सकें और उन्हें उपचार से भी जोड़ कर रख सकें. उन्होंने बताया कि 1 साल में इस कोर्स के दो बैच होंगे, जिसमें वृद्धजनों की शारिरिक और मानसिक अवस्थाओं के साथ-साथ उनकी जीर्ण व्याधियों जैसे प्रमेह, संधिवात और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों में सम्पूर्ण देखभाल की जानकारी दी जाएगी.

जोधपुर. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में देश का पहला बुजुर्गों की सेवा और देखभाल करने का कोर्स शुरू किया गया है. 6 महीने के इस कोर्स के लिए 10वीं पास योग्यता रखी गई है. उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है. मेरिट के आधार पर 20 सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है.

विश्वविद्यालय देगा ओल्ड एज केयर डिप्लोमा सर्टिफिकेट

इस पाठ्यक्रम के कोऑर्डिनेटर और मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रमोद मिश्रा का कहना है कि इस कोर्स को शुरू करने के पीछे यह सोच रही है, आजकल छोटे परिवार होते हैं. इसके चलते बुजुर्गों की केयर नहीं हो पाती है. ऐसे में इस कोर्स की परिकल्पना में यह ध्यान रखा गया है कि बुजुर्गों की सामान्य परेशानियों की देख-रेख हो सके.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर पिया से दिल के तार जोड़ना चाहती है 'जिया', बात करने Jail पहुंचे पिता

खासतौर से उनके ज्वॉइंट पेन और सर्वाइकल पेन, जिसके चलते उनको उठने-बैठने व चलने फिरने में परेशानी होती है. इस कोर्स में यह बताया जाएगा कि इस तरह की परेशानियों को कैसे ठीक किया जाए. इसके अलावा पंचकर्म का भी एक छोटा अध्याय रखा गया है, जिससे बुजुर्गों को त्वरित राहत दी जा सके. डॉ. मिश्रा के अनुसार लंबी और जटिल बीमारियों का उपचार आयुर्वेद में ही संभव है.

यह भी पढ़ें: जीजा और चचेरी बहन के फेरे में पड़ गई नाबालिग, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

ऐसे में छह माह के कोर्स में आयुर्वेद की दवाइयों की जानकारी दी जाएगी. उनके लेने के तरीके समझाए जाएंगे, जिससे वह बुजुर्गों की देख-रेख कर सकें और उन्हें उपचार से भी जोड़ कर रख सकें. उन्होंने बताया कि 1 साल में इस कोर्स के दो बैच होंगे, जिसमें वृद्धजनों की शारिरिक और मानसिक अवस्थाओं के साथ-साथ उनकी जीर्ण व्याधियों जैसे प्रमेह, संधिवात और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों में सम्पूर्ण देखभाल की जानकारी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.