जोधपुर. विदेश से आए यात्रियों के कोरोना टेस्ट में एक यूके से आए व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव (uk person found corona positive) आई है. 41 वर्षीय व्यक्ति 7 दिन पहले जोधपुर पहुंचा था. जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेट करवाया. 7 दिन पूरे होने के बाद गुरुवार को कोरोना टेस्ट करवाया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल में बनाए गए विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया.
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह ने बताया कि यूके से आए व्यक्ति सबल फतेह सिंह का कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया. सैंपल अब जिनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा. गौरतलब है कि जोधपुर में 125 से ज्यादा लोग इन दिनों विदेश से आए हैं. जिनके जोधपुर पहुंचने के 7 दिन बाद वापस कोरोना जांच करवाई जा रही है.
पढ़ें. COVID 19 Omicron Threat : विदेश से आने वालों पर पैनी नजर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अलग गाइडलाइन
सरकार के निर्देश पर विदेश से आने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाएगी. जिससे अगर ओमीक्रोन वेरिएंट का कोई मामला होता है तो समय रहते पहचान कर उपचार दिया जा सके.