ETV Bharat / city

जोधपुरः सरकारी कार्यालयों में नहीं हो रही कोरोना गाइडलाइन की पालना - etv bharat hindi news

जोधपुर में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. हाल ही में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इन सबके बावजूद जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट के कार्यालयों में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना आधी अधूरी हो रही है.

jodhpur news, कोरोना गाइडलाइन, Corona Guideline
नहीं हो रही कोरोना गाइडलाइन की पालना
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:48 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. हाल ही में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट के कार्यालयों में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना आधी अधूरी हो रही है.

नहीं हो रही कोरोना गाइडलाइन की पालना

खासतौर से ऐसे कार्यालय जहां आमजन की आवाजाही ज्यादा है, वहां पर भी कर्मचारी मास्क लगाने से गुरेज कर रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग खासतौर से कर्मचारियों में पूरी तरह से नदारद नजर आती है. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र जहां ई-मित्र और आधार पंजीयन केंद्र बना हुआ है और यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है. लेकिन यहां के कर्मचारी अपनी इच्छा के अनुसार ही काम करते है. यहां तक कि बड़ी संख्या में कर्मचारी बिना मास्क के भी नजर आते हैं.

पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, जानें क्या होगा 'खास'

जोधपुरी मित्र सोसायटी के निदेशक एसएल भाटी का कहना है कि हमने सभी कर्मचारियों को निर्देशित कर रखा है कि वह गाइडलाइन की पालना के अनुसार ही काम करेंगे. अगर कोई ऐसा नहीं करता तो हम उसे खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वहीं जोधपुर कोरोना को लेकर प्रभारी नियुक्त किए गए डॉ. सुनील कुमार विश्व का कहना है कि पिछले कई दिनों से प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सक और कर्मचारी लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं. इसकी वजह लोगों की बढ़ती आवाजाही है. ऐसे में गाइडलाइन की पालना करना बहुत जरूरी है.

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. हाल ही में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट के कार्यालयों में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना आधी अधूरी हो रही है.

नहीं हो रही कोरोना गाइडलाइन की पालना

खासतौर से ऐसे कार्यालय जहां आमजन की आवाजाही ज्यादा है, वहां पर भी कर्मचारी मास्क लगाने से गुरेज कर रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग खासतौर से कर्मचारियों में पूरी तरह से नदारद नजर आती है. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र जहां ई-मित्र और आधार पंजीयन केंद्र बना हुआ है और यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है. लेकिन यहां के कर्मचारी अपनी इच्छा के अनुसार ही काम करते है. यहां तक कि बड़ी संख्या में कर्मचारी बिना मास्क के भी नजर आते हैं.

पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, जानें क्या होगा 'खास'

जोधपुरी मित्र सोसायटी के निदेशक एसएल भाटी का कहना है कि हमने सभी कर्मचारियों को निर्देशित कर रखा है कि वह गाइडलाइन की पालना के अनुसार ही काम करेंगे. अगर कोई ऐसा नहीं करता तो हम उसे खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वहीं जोधपुर कोरोना को लेकर प्रभारी नियुक्त किए गए डॉ. सुनील कुमार विश्व का कहना है कि पिछले कई दिनों से प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सक और कर्मचारी लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं. इसकी वजह लोगों की बढ़ती आवाजाही है. ऐसे में गाइडलाइन की पालना करना बहुत जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.