जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में अब जोधपुर प्रदेश का सिरमौर बन गया है, यानी कि जोधपुर में प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. जोधपुर ने जयपुर को भी पीछे छोड़ दिया है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जोधपुर 128 नए रोगियों की सूची जारी की है.
इसके अलावा पीपाड़ निवासी रोगी की मौत होने की भी पुष्टि की गई है. इसके साथ ही जोधपुर में अब तक कोरोना के कुल 4051 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 72 लोगों की मौत भी हो चुकी है. जोधपुर में कोरोना का सर्वाधिक कहर भी जुलाई के इन 2 सप्ताह में ही बरपाया है जिसके चलते मंगलवार को जोधपुर ने जयपुर को भी पीछे छोड़ दिया है.
वहीं जयपुर में अब तक कुल 4002 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अगर बात लोगों के सैंपल जांचने की करें तो इस मामले में भी जयपुर और जोधपुर में करीब 57 हजार का फर्क है. जोधपुर में अब तक 195444 लोगों की जांच हो चुकी है जबकि जयपुर में 138060 लोगों की जांच हुई है.
पढ़ें: जोधपुर में होम क्वॉरेंटाइन मरीजों की चेकिंग के लिए 'हर घर दस्तक' देगी पुलिस
जयपुर को पीछे छोड़ा जोधपुर ने..
जून तक जोधपुर में कुल 2793 कोरोना के पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए थे, जबकि उस समय जयपुर में 3318 पॉजिटिव मामले में जोधपुर और जयपुर में उस समय 500 से ज्यादा लोगों का फर्क था. लेकिन जुलाई की शुरुआत से लेकर अभी तक जोधपुर में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. वहीं 14 दिनों में जोधपुर में 1258 नए केस दर्ज किए गए हैं.
जोधपुर में 14 दिन में 21 मौतें...
जुलाई में जोधपुर में कोरोना का कहर किस कदर बरपा है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इन 14 दिनों में जहां 12 सौ से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं तो वहीं इन 14 दिनों में 21 लोगों को कोरोना ने शिकार भी बनाया है.
बता दें कि राज्य में भी कोरोना के संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 25 हजार के पार वहीं 524 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.