जोधपुर. कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर जोधपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में जगह-जगह पर आतिशबाजी की. मंगलवार को शाम से ही पावटा क्षेत्र में सबसे पहले जश्न का सिलसिला शुरू हुआ. यहां सर्किल पर लोगों ने नारेबाजी कर मिठाइयां बांटी. जोधपुर शहर में कांग्रेस कार्यालय पर भी शहर जिला अध्यक्ष सईद अंसारी और शहर विधायक मनीषा पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ता जुटे थे.
जिला अध्यक्ष सईद अंसारी ने बताया कि कांग्रेस सरकार गरीब लोगों के उत्थान के लिए काम कर रही है और अपने मेनिफेस्टो में किए गए वादों को पूर्ण करने के लिए कृतसंकल्प है. उन्होंने बताया कि पानी के बिल माफ किए गए हैं, निशुल्क दवा योजना को फिर से मजबूती दी गई है, किसानों के कर्ज भी माफ किए गए हैं. सरकार लगातार अपने वादों को पूर्ण करने में लगी हुई है.
पढ़ें- अशोक गहलोत सत्ता में आते ही रुपए का रोना रोते हैंः पीपी चौधरी
शहर विधायक मनीषा पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले साल में ही जोधपुर के विकास की गति को तेजी से आगे बढ़ाया है. शहर के यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एलिवेटेड रोड की घोषणा की, जिसकी बीपीएल बनने का काम चल रहा है. इसी तरह कैंसर के मरीजों के उपचार के लिए लिनियर एक्सीलरेटर मशीन भी जोधपुर में लगाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा जोधपुर शहर के लिए आने वाले दिनों में और भी बड़ी घोषणा की जाएगी, जिससे कि शहर का विकास लगातार आगे बढ़ता रहे. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी जोरदार उत्साह देखने को मिला.