ETV Bharat / city

उपचुनाव में तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय : महेंद्र चौधरी - Rajasthan by-election

प्रभारी मंत्री व उप मुख्य सचेतक विधानसभा महेन्द्र चौधरी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मुख्यालय के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा, कोरोना को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग है. मुख्यमंत्री किसी भी कीमत पर जनता के स्वास्थ्य को लेकर समझौता नहीं करेंगे. इसके चलते प्रभावी कदम उठाए जा रहे है.

जोधपुर न्यूज  उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी  राजस्थान पॉलिटिक्स  उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय  Rajasthan Politics  Congress victory decided in the by-election  Jodhpur News  Deputy Chief Whip Mahendra Chaudhary  Rajasthan by-election
उपचुनाव की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:02 AM IST

जोधपुर. प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने कहा, प्रदेश में हो रहे तीन विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस तीनों सीटें जीतने जा रही है. देखना यह है कि तीनों सीटों में कांग्रेस की जीत का अंतर कितना रहता है. चौधरी ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने जो कल्याणकारी कार्य किए हैं, उनके अनुरूप जनता कांग्रेस को ही भारी मतों से तीनों सीटों पर विजय बनाएगी.

उपचुनाव की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय

महेन्द्र चौधरी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मुख्यालय के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा, कोरोना को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग है. सरकार जनता के स्वास्थ्य को लेकर समझौता नहीं करेगी. इसके चलते प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा बैठक में प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी जिला अधिकारियों से फीडबैक लिया. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री की मंशा को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल रखते हुए मिशन मोड में कार्य करें, ताकि आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और घोषणाओं का समय पर पूरा लाभ मिल सके.

यह भी पढ़ें: खाचरियावास ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भाजपा अपराध बोध से ग्रसित है

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं का लेकर जिले की स्थिति की जानकारी दी. जबकि मेडिकल कॉलेज की ओर से अपने स्तर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई. बैठक में प्रभारी मंत्री ने मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने शराब के अवैध कारोबार पर भी अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: गहलोत पर पूनिया का पलटवार, कहा- मतदाताओं को धमकाने का प्रयास ना करें, बीजेपी जीतेगी भी और जनता को न्याय भी दिलाएगी

बैठक में शहर विधायक मनीषा पंवार, लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई, लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई, ओसिंया विधायक दिव्या मदेरणा और बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल ने अपने संबंधित क्षेत्र की बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की. साथ ही अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत करवाया.

जोधपुर. प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने कहा, प्रदेश में हो रहे तीन विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस तीनों सीटें जीतने जा रही है. देखना यह है कि तीनों सीटों में कांग्रेस की जीत का अंतर कितना रहता है. चौधरी ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने जो कल्याणकारी कार्य किए हैं, उनके अनुरूप जनता कांग्रेस को ही भारी मतों से तीनों सीटों पर विजय बनाएगी.

उपचुनाव की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय

महेन्द्र चौधरी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मुख्यालय के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा, कोरोना को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सजग है. सरकार जनता के स्वास्थ्य को लेकर समझौता नहीं करेगी. इसके चलते प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा बैठक में प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी जिला अधिकारियों से फीडबैक लिया. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री की मंशा को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल रखते हुए मिशन मोड में कार्य करें, ताकि आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और घोषणाओं का समय पर पूरा लाभ मिल सके.

यह भी पढ़ें: खाचरियावास ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भाजपा अपराध बोध से ग्रसित है

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं का लेकर जिले की स्थिति की जानकारी दी. जबकि मेडिकल कॉलेज की ओर से अपने स्तर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई. बैठक में प्रभारी मंत्री ने मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने शराब के अवैध कारोबार पर भी अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: गहलोत पर पूनिया का पलटवार, कहा- मतदाताओं को धमकाने का प्रयास ना करें, बीजेपी जीतेगी भी और जनता को न्याय भी दिलाएगी

बैठक में शहर विधायक मनीषा पंवार, लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई, लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई, ओसिंया विधायक दिव्या मदेरणा और बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल ने अपने संबंधित क्षेत्र की बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की. साथ ही अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.