जोधपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल में की गई बढ़ोतरी के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष भी जोधपुर कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना दिया गया, साथ ही केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई.
धरने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत भी शामिल हुए. जहां वैभव गहलोत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड महामारी के दौरान आम जनता पर भार दिया जा रहा है, जिससे ऐसे समय में भी आम जनता काफी परेशान है.
आरसीए अध्यक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के भाव में की गई बढ़ोतरी के संबंध में जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि उनके द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल-डीजल के भाव में तुरंत प्रभाव से कमी की जाए. जिससे आम जनता को राहत मिल सके.
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन आज, गहलोत-पायलट रहेंगे मौजूद
पीसीसी महासचिव वैभव गहलोत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हर दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी की जा रही है. एक तरफ तो लॉकडाउन और कोरोना के कारण आम जनता की आर्थिक स्थिति खराब है और दूसरी तरफ केंद्र सरकार द्वारा दिनोंदिन पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे जनता काफी परेशान है. वैभव गहलोत ने कहा कि आम जनता को राहत दिलवाने के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके साथ है.
हाल ही में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि राज्य सरकारें भी वैट कम कर पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी ला सकती है. इस पर वैभव गहलोत का कहना है कि पेट्रोल और डीजल का ज्यादातर पार्ट केंद्र सरकार के अधीन आता है, फिर भी केंद्र सरकार भाव बढ़ा रही हैं. बता दें कि धरना-प्रदर्शन के दौरान जोधपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सईद अंसारी, विधायक महेंद्र विश्नोई, विधायक हीरालाल सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि कोरोना के चलते सरकार की गाइडलाइन है कि सड़क पर बैठकर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. ऐसे में किसी भी तरीके के विवाद से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है. वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम पर 'स्पीक अप अगेंस्ट पेट्रोलियम प्राइसेस' ऑनलाइन अभियान भी चलाया जाएगा.