ETV Bharat / city

जोधपुरः कांग्रेस ने शहर में 19 जगहों पर पेट्रोल-डीजल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - जोधपुर की खबर

परदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज जोधपुर में भी कांग्रेस ने शहर के पेट्रोल पंपों पर बढ़ती पेट्रोल डीजल की दरों को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने मांग की कि बढ़े हुए दाम वापस लिया जाए

जोधपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, Congress demonstration in Jodhpur
कांग्रेस ने किया पेट्रोल-डीजल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 2:35 PM IST

जोधपुर. प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज जोधपुर में भी कांग्रेस ने शहर के पेट्रोल पंपों पर बढ़ती पेट्रोल डीजल की दरों को लेकर प्रदर्शन किया. जोधपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सईद अंसारी, विधायक मनीषा पंवार की अगुवाई में 19 जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए.

पढ़ेंः सौम्या गुर्जर का निलंबन पहला मामला नहीं, पहले भी विपक्षी दल के जनप्रतिनिधि रहे हैं सरकार के निशाने पर

जिलाध्यक्ष सईद अंसारी ने कहा कि सरकार ने कहा था कि जब भी पेट्रोल डीजल के दाम कम होंगे तो कम किए जाएंगे और बढ़ने पर बढ़ाए जाएंगे, लंबे समय से अंतराष्ट्रीय बाजार में दाम में है, लेकिन सरकार जनता को राहत नहीं दे रही है. पेट्रोल डीजल के महंगा होने से आम आदमी का बजट गड़बड़ा रहा है.

कांग्रेस ने किया पेट्रोल-डीजल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रसोई से लेकर दुकानों तक फर्क पड़ रहा है, महंगाई बढ़ रही है. विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा के निर्देश हम कांग्रेसजन जनहित से जुडे मुदृदों को लेकर लगातार केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते रहेंगे. कांग्रेस के प्रदर्शन में कांग्रेस के सुरेश व्यास, रमेश सारण, अनिल टाटिया, लियाकत अली उमस, आनंदसिंह चौहान सहित नगर निगम के पार्षद, पदाधिकारी मौजूद रहे.

पेट्रोल 102 रुपए लीटर

जोधपुर में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 102.34 रुपए लीटर है. जबकि डीजल 95.59 रुपए लीटर रहा.

जोधपुर. प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज जोधपुर में भी कांग्रेस ने शहर के पेट्रोल पंपों पर बढ़ती पेट्रोल डीजल की दरों को लेकर प्रदर्शन किया. जोधपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सईद अंसारी, विधायक मनीषा पंवार की अगुवाई में 19 जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए.

पढ़ेंः सौम्या गुर्जर का निलंबन पहला मामला नहीं, पहले भी विपक्षी दल के जनप्रतिनिधि रहे हैं सरकार के निशाने पर

जिलाध्यक्ष सईद अंसारी ने कहा कि सरकार ने कहा था कि जब भी पेट्रोल डीजल के दाम कम होंगे तो कम किए जाएंगे और बढ़ने पर बढ़ाए जाएंगे, लंबे समय से अंतराष्ट्रीय बाजार में दाम में है, लेकिन सरकार जनता को राहत नहीं दे रही है. पेट्रोल डीजल के महंगा होने से आम आदमी का बजट गड़बड़ा रहा है.

कांग्रेस ने किया पेट्रोल-डीजल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रसोई से लेकर दुकानों तक फर्क पड़ रहा है, महंगाई बढ़ रही है. विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा के निर्देश हम कांग्रेसजन जनहित से जुडे मुदृदों को लेकर लगातार केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते रहेंगे. कांग्रेस के प्रदर्शन में कांग्रेस के सुरेश व्यास, रमेश सारण, अनिल टाटिया, लियाकत अली उमस, आनंदसिंह चौहान सहित नगर निगम के पार्षद, पदाधिकारी मौजूद रहे.

पेट्रोल 102 रुपए लीटर

जोधपुर में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 102.34 रुपए लीटर है. जबकि डीजल 95.59 रुपए लीटर रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.