जोधपुर. प्रदेश सरकार के आह्वान पर जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर गुरुवार को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर द्वि आयामी मुखौटे से काम करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए और मोदी सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की. विधायक मनीषा पंवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अब जनता के हित का भी सोचना चाहिए. देश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है और केंद्र मौन है. इसी क्रम में जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि आज नागरिक महंगाई की मार से त्रस्त है पर केंद्र सरकार जनता की कठिनाईयों को लेकर उदासीन है.
यह भी पढ़ें. स्पेशल: अब पुलिस भीड़ के दौरान होने वाले हमले में खुद की आसानी से कर पाएगी सुरक्षा, सिर्फ इसकी वजह से
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अजय त्रिवेदी ने इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वि आयामी मुखौटे से काम कर रही है. केंद्र की मोदी सरकार जनहित के काम से दूर है. कांग्रेस नेता सुपारस भंडारी ने कहा कि व्यापारी आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हैं पर सरकार ने कोई उपाय नहीं किए है. वहीं उद्योग बंद हो रहे हैं. सरकार हर क्षेत्र में असफल है.