ETV Bharat / city

Congress leaders on ashok chandna: चांदना के इस्तीफे की पेशकश पर बोलीं मंत्री शकुंतला रावत, ब्यूरोक्रेट भी तो अपने हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं - Congress leaders reacted to minister Ashok Chandna offer to resign

गहलोत सरकार में मंत्री अशोक चांदना की ओर से ट्वीट के जरिए इस्तीफे की पेशकश के बाद राजस्थान के राजनीति का पारा हाई हो गया है. इस मामले में कांग्रेस नेता सीधे तौर पर कुछ कहने को तैयार नहीं हैं. जोधपुर दौरे पर आई (Congress leaders on ashok chandna) उद्योग मंत्री शकुंतला रावत और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने इस मुद्दे पर क्या कुछ कहा आप भी पढ़िये.

Congress leaders reaction
चांदना के इस्तीफे की पेशकश पर बोलीं मंत्री शकुंतला राव
author img

By

Published : May 27, 2022, 11:28 AM IST

Updated : May 27, 2022, 11:13 PM IST

जोधपुर. राज्य के युवा खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से ट्वीट के जरिए इस्तीफे (Minister Ashok Chandna offered to resign) की पेशकश के बाद यह मामला सियासी चर्चा का विषय बन गया है. इस मामले में जहां भाजपा लगतार गहलोत सरकार को निशाने पर ले रही है. वहीं कांग्रेस नेता बैकफुट पर हैं. कोई भी खुल कर इस बात करने को तैयार नहीं है. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने इस मुद्दे पर यहां तक कह दिया कि ब्यूरक्रेट भी तो अपने ही लोग होते हैं. आपस में घर परिवार के लोग हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है. वहीं राज्य के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने कहा कि 'मुख्यमंत्रीजी' संवेदनशील हैं वह जल्दी ही इस मामले को सेटल कर लेंगे.

एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आई उद्योग मंत्री शकुंतला रावत से जब पूछा गया की क्या आपके कामों में किसी अधिकारी का हस्तक्षेप होता है तो उन्होंने कहा की मुझे तो ऐसा नही लगता. हालांकि रावत ने यह भी कहा कि 'चांदनाजी' ने किस बात को लेकर कहा है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. सभी की अपनी अपनी सोच होती है. अगर किसी का कोई काम नहीं होता है तो क्या बात हुई ब्यूरोक्रेट्स भी तो अपने ही लोग हैं. परिवार में तो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं. क्या 'चांदनाजी' को मुख्यमंत्री से मिलना चाहिए तो उद्योग मंत्री ने कहा कि यह उनकी सोच पर निर्भर करेगा.

चांदना के इस्तीफे की पेशकश पर बोलीं मंत्री शकुंतला राव

पढ़ें. CM Gehlot On Ashok Chandna: सीएम गहलोत बोले- अशोक चांदना की बात को गंभीरता से न लें , दबाव में काम कर रहा है इसलिए दे रहा है ऐसे बयान

वहीं, उद्योग मंत्री के साथ जोधपुर आए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृज किशोर शर्मा ने कहा की छोटी मोटी बात होती रहती है. 'चांदनाजी' को सीएम के साथ बैठकर ग्रीवेंस पर बात करनी चाहिए. मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं. सीएम का काम करने का तरीका अलग है. मुख्यमंत्री ने शानदार बजट पेश किया छोटी मोटी ग्रीवेंस होती रहती है कोई बड़ा इशू नहीं है. मुख्यमंत्री इसे जल्द सेटल कर देंगे. बता दें कि खेल मंत्री अशोक चांदना ने गुरुवार रात को एक ट्वीट कर कहा कि 'मुख्यमंत्रीजी जलालत भरे मंत्री पद से मुझे मुक्त कर दीजिए और सारा चार्ज कुलदीप रांका को दे दीजिए'.

जोधपुर. राज्य के युवा खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से ट्वीट के जरिए इस्तीफे (Minister Ashok Chandna offered to resign) की पेशकश के बाद यह मामला सियासी चर्चा का विषय बन गया है. इस मामले में जहां भाजपा लगतार गहलोत सरकार को निशाने पर ले रही है. वहीं कांग्रेस नेता बैकफुट पर हैं. कोई भी खुल कर इस बात करने को तैयार नहीं है. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने इस मुद्दे पर यहां तक कह दिया कि ब्यूरक्रेट भी तो अपने ही लोग होते हैं. आपस में घर परिवार के लोग हैं, यह कोई बड़ी बात नहीं है. वहीं राज्य के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा ने कहा कि 'मुख्यमंत्रीजी' संवेदनशील हैं वह जल्दी ही इस मामले को सेटल कर लेंगे.

एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आई उद्योग मंत्री शकुंतला रावत से जब पूछा गया की क्या आपके कामों में किसी अधिकारी का हस्तक्षेप होता है तो उन्होंने कहा की मुझे तो ऐसा नही लगता. हालांकि रावत ने यह भी कहा कि 'चांदनाजी' ने किस बात को लेकर कहा है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. सभी की अपनी अपनी सोच होती है. अगर किसी का कोई काम नहीं होता है तो क्या बात हुई ब्यूरोक्रेट्स भी तो अपने ही लोग हैं. परिवार में तो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं. क्या 'चांदनाजी' को मुख्यमंत्री से मिलना चाहिए तो उद्योग मंत्री ने कहा कि यह उनकी सोच पर निर्भर करेगा.

चांदना के इस्तीफे की पेशकश पर बोलीं मंत्री शकुंतला राव

पढ़ें. CM Gehlot On Ashok Chandna: सीएम गहलोत बोले- अशोक चांदना की बात को गंभीरता से न लें , दबाव में काम कर रहा है इसलिए दे रहा है ऐसे बयान

वहीं, उद्योग मंत्री के साथ जोधपुर आए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृज किशोर शर्मा ने कहा की छोटी मोटी बात होती रहती है. 'चांदनाजी' को सीएम के साथ बैठकर ग्रीवेंस पर बात करनी चाहिए. मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं. सीएम का काम करने का तरीका अलग है. मुख्यमंत्री ने शानदार बजट पेश किया छोटी मोटी ग्रीवेंस होती रहती है कोई बड़ा इशू नहीं है. मुख्यमंत्री इसे जल्द सेटल कर देंगे. बता दें कि खेल मंत्री अशोक चांदना ने गुरुवार रात को एक ट्वीट कर कहा कि 'मुख्यमंत्रीजी जलालत भरे मंत्री पद से मुझे मुक्त कर दीजिए और सारा चार्ज कुलदीप रांका को दे दीजिए'.

Last Updated : May 27, 2022, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.