ETV Bharat / city

जोधपुर: बेड नहीं मिलने पर नर्सिंगकर्मी, रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कांग्रेसी नेताओं ने की धक्का-मुक्की - मथुरादास माथुर अस्पताल

जोधपुर में मथुरादास माथुर अस्पताल में मंगलवार देर रात साढ़े 11 बजे मरीज को बेड दिलाने को लेकर नर्सिंगकर्मियों और डॉक्टरों के साथ कांग्रेसी नेताओं की धक्का-मुक्की हो गयी. जिसके बाद डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेसी नेताओं को थाने लेकर गयी. जिसके बाद डॉक्टर काम पर लौटे.

bed shortage in rajasthan,  jodhpur news
जोधपुर: बेड नहीं मिलने पर नर्सिंगकर्मी, रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कांग्रेसी नेताओं ने की धक्का-मुक्की
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 4:25 AM IST

जोधपुर. कोरोना उपचार केंद्रों पर बेड उपलब्ध नहीं होने पर अब हंगामे होने लगे हैं. परिजन आपा खोते नजर आ रहे हैं. शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में मंगलवार देर रात साढ़े 11 बजे नर्सेज और कांग्रेस के नेताओं के बीच मरीज को भर्ती करने को लेकर विवाद हो गया. कांग्रेस नेताओं ने अपने किसी परिजन के लिए बेड की मांग की तो डॉक्टर ने कहा कि वेटिंग में नंबर आएगा तो बेड मिलेगा. इसको लेकर विवाद हो गया. जिस पर पहले हेल्प डेस्क के दिव्यांग नर्सिंगकर्मी इंसाफ और डॉ. राजीव लोचन के साथ कांग्रेस नेताओं ने बदसलूकी की.

पढे़ं: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16089 नए मामले, अब तक सबसे ज्यादा 121 मरीजों की मौत

इस घटना से नाराज नर्सिंगकर्मी और डॉक्टरों ने विरोध में काम बंद कर दिया और अस्पताल के मुख्य परिसर में एकत्र हो गये. खास बात यह है कि जिस दौरान हंगामा हुआ उस समय महिला कांस्टेबल पहुंची तो उसे नेताओं ने कहा कि आप अपना काम कीजिए, हमें अपना काम करने दीजिए, ज्यादा है तो शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लीजिए. इस पर कांस्टेबल वहां से लौट गई. दूसरी ओर अस्पताल की व्यवस्थाएं बिगड़ने लगी तो थाना अधिकारी पंकज माथुर मौके पर पहुंचे.

बेड को लेकर अस्पताल में हंगामा

उन्होंने भी दोनों नेताओं को बाहर ले जाने की कोशिश की तो उनको भी यही कहा गया कि आपको गिरफ्तार करना है गिरफ्तार कर लीजिए, हम इन सबसे निपट लेंगे. इधर नर्सेज की डॉक्टर के काम छोड़ने की जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने नर्सिंगकर्मियों और डॉक्टरों के साथ बातचीत की. नर्सेज ने बताया कि आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. हमारी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं.

स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी हम काम पर नहीं लौटेंगे. इस पर रिपोर्ट लिखकर शास्त्री नगर थाना अधिकारी को दी गई. जिसके बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस ने यूथ कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामनिवास, कांग्रेस नेता पुनीत जांगू व ओमप्रकाश को थाने लेकर गई. एसीपी ने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. देर रात मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के कहने पर डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी फिर से काम पर लौटे.

जोधपुर. कोरोना उपचार केंद्रों पर बेड उपलब्ध नहीं होने पर अब हंगामे होने लगे हैं. परिजन आपा खोते नजर आ रहे हैं. शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में मंगलवार देर रात साढ़े 11 बजे नर्सेज और कांग्रेस के नेताओं के बीच मरीज को भर्ती करने को लेकर विवाद हो गया. कांग्रेस नेताओं ने अपने किसी परिजन के लिए बेड की मांग की तो डॉक्टर ने कहा कि वेटिंग में नंबर आएगा तो बेड मिलेगा. इसको लेकर विवाद हो गया. जिस पर पहले हेल्प डेस्क के दिव्यांग नर्सिंगकर्मी इंसाफ और डॉ. राजीव लोचन के साथ कांग्रेस नेताओं ने बदसलूकी की.

पढे़ं: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16089 नए मामले, अब तक सबसे ज्यादा 121 मरीजों की मौत

इस घटना से नाराज नर्सिंगकर्मी और डॉक्टरों ने विरोध में काम बंद कर दिया और अस्पताल के मुख्य परिसर में एकत्र हो गये. खास बात यह है कि जिस दौरान हंगामा हुआ उस समय महिला कांस्टेबल पहुंची तो उसे नेताओं ने कहा कि आप अपना काम कीजिए, हमें अपना काम करने दीजिए, ज्यादा है तो शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लीजिए. इस पर कांस्टेबल वहां से लौट गई. दूसरी ओर अस्पताल की व्यवस्थाएं बिगड़ने लगी तो थाना अधिकारी पंकज माथुर मौके पर पहुंचे.

बेड को लेकर अस्पताल में हंगामा

उन्होंने भी दोनों नेताओं को बाहर ले जाने की कोशिश की तो उनको भी यही कहा गया कि आपको गिरफ्तार करना है गिरफ्तार कर लीजिए, हम इन सबसे निपट लेंगे. इधर नर्सेज की डॉक्टर के काम छोड़ने की जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़ अस्पताल पहुंचे. उन्होंने नर्सिंगकर्मियों और डॉक्टरों के साथ बातचीत की. नर्सेज ने बताया कि आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं. हमारी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं.

स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी हम काम पर नहीं लौटेंगे. इस पर रिपोर्ट लिखकर शास्त्री नगर थाना अधिकारी को दी गई. जिसके बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस ने यूथ कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामनिवास, कांग्रेस नेता पुनीत जांगू व ओमप्रकाश को थाने लेकर गई. एसीपी ने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. देर रात मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के कहने पर डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी फिर से काम पर लौटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.