ETV Bharat / city

जोधपुर: बिना सूची जारी किए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरवाए

जोधपुर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से रविवार देर रात तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई. लेकिन पार्टी कार्यालय में विधि विभाग की ओर से उम्मीदवारों के नामांकन तैयार करवाए गए. कांग्रेस ने अधिकांश प्रत्याशियों को फोन पर इसकी जानकारी दी है.

जोधपुर नगर निगम चुनाव, जोधपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों का नामांकन, Nomination of Congress candidates in Jodhpur
कांग्रेस प्रत्याशियों का नामांकन भरा गया
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 3:00 AM IST

जोधपुर. नगर निगम चुनाव में जोधपुर के नगर निगम उत्तर व दक्षिण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सूची शनिवार देर रात को जारी कर दी थी. लेकिन कांग्रेस में आपसी खींचतान के चलते रविवार देर रात तक सूची जारी नहीं हो पाई. लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यालय में ऐसे उम्मीदवारों के नामांकन तैयार करवाए गए, जिन्हें पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुन लिया है.

कांग्रेस प्रत्याशियों का नामांकन भरा गया

ऐसे प्रत्याशियों को कांग्रेस की ओर से उन्हें फोन किया गया और उन्हें कार्यालय में बुलाकर उनके नामांकन तैयार करवाए जा रहे हैं. यह काम कांग्रेस के विधि विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. क्योंकि सोमवार को नामांकन के अंतिम तिथि है. ऐसे में बड़ी भारी संख्या में लोग नामांकन भरेंगे. कांग्रेसी किसी प्रत्याशी का नामांकन खारिज नहीं हो इसके लिए कांग्रेस के अधिवक्ता इस काम में लगे हुए हैं.

ये पढ़ें: जयपुर नगर निगम चुनाव प्रत्याशी चयन में किस भाजपा विधायक की कितनी चली, देखिए...

कांग्रेस सूत्रों की माने तो अधिकांश प्रत्याशियों को फोन कर दिया गए हैं कि, उन्हें कल नामांकन दाखिल करना है. इनमें मौजूदा जिला अध्यक्ष सईद अंसारी की पुत्री को भी फोन गया है. इसके अलावा कई अन्य वार्डों के प्रत्याशियों को भी कांग्रेस कार्यालय द्वारा फोन कर सूचना दी गई है कि वह सोमवार के नामांकन के लिए तैयारी करें.

लेकिन बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने अभी तक अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि कांग्रेस में स्थानीय स्तर पर गुटबाजी और खींचतान के साथ-साथ जयपुर स्तर पर अंतिम निर्णय लेने में परेशानी आ रही है. ऐसे में बिना सूची जारी की है वही प्रत्याशियों के नामांकन तैयार करवाए जा रहे हैं जिन्हें बाद में पार्टी अपना सिंबल जारी कर अधिकृत प्रत्याशी बना देगी.

जोधपुर. नगर निगम चुनाव में जोधपुर के नगर निगम उत्तर व दक्षिण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सूची शनिवार देर रात को जारी कर दी थी. लेकिन कांग्रेस में आपसी खींचतान के चलते रविवार देर रात तक सूची जारी नहीं हो पाई. लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यालय में ऐसे उम्मीदवारों के नामांकन तैयार करवाए गए, जिन्हें पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुन लिया है.

कांग्रेस प्रत्याशियों का नामांकन भरा गया

ऐसे प्रत्याशियों को कांग्रेस की ओर से उन्हें फोन किया गया और उन्हें कार्यालय में बुलाकर उनके नामांकन तैयार करवाए जा रहे हैं. यह काम कांग्रेस के विधि विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. क्योंकि सोमवार को नामांकन के अंतिम तिथि है. ऐसे में बड़ी भारी संख्या में लोग नामांकन भरेंगे. कांग्रेसी किसी प्रत्याशी का नामांकन खारिज नहीं हो इसके लिए कांग्रेस के अधिवक्ता इस काम में लगे हुए हैं.

ये पढ़ें: जयपुर नगर निगम चुनाव प्रत्याशी चयन में किस भाजपा विधायक की कितनी चली, देखिए...

कांग्रेस सूत्रों की माने तो अधिकांश प्रत्याशियों को फोन कर दिया गए हैं कि, उन्हें कल नामांकन दाखिल करना है. इनमें मौजूदा जिला अध्यक्ष सईद अंसारी की पुत्री को भी फोन गया है. इसके अलावा कई अन्य वार्डों के प्रत्याशियों को भी कांग्रेस कार्यालय द्वारा फोन कर सूचना दी गई है कि वह सोमवार के नामांकन के लिए तैयारी करें.

लेकिन बड़ी बात यह है कि कांग्रेस ने अभी तक अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि कांग्रेस में स्थानीय स्तर पर गुटबाजी और खींचतान के साथ-साथ जयपुर स्तर पर अंतिम निर्णय लेने में परेशानी आ रही है. ऐसे में बिना सूची जारी की है वही प्रत्याशियों के नामांकन तैयार करवाए जा रहे हैं जिन्हें बाद में पार्टी अपना सिंबल जारी कर अधिकृत प्रत्याशी बना देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.