भोपालगढ़ (जोधपुर). माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर उनके विचारों से विद्यार्थियों को अवगत करने के लिए गांधी विचार संस्कार परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है. ऐसे में 19 दिसंबर गुरुवार को जोधपुर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भोपालगढ़ ब्लॉक के अलग-अलग स्कूलों के 250 विद्यार्थी भाग लेंगे.
बच्चों को बेहतर संस्कार देने और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उनसे रूबरू करवाने के लिए भोपालगढ़ ब्लॉक सहित प्रदेश भर में गांधी विचार संस्कार प्रतियोगिता 19 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी. जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिता के बाद प्रत्येक जिले से 10 बच्चों के नाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए जाएंगे. उसके बाद प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों का चयन होगा.
पढ़ेंः जयपुर बम धमाकों का एक आरोपी कैसे हुआ दोषमुक्त, जानें कोर्ट रूम में जज ने क्या कहा
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति भोपालगढ़ के अलग-अलग स्कूलों से 250 विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 19 दिसंबर गुरुवार को भोपालगढ़ से जोधपुर महात्मा गांधी स्कूल में जाएंगे, इसमें गांधीजी के जीवन कार्य और उनके विचारों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. प्रतियोगिता 1 घंटे की होगी.
वहीं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र को एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार और लैपटॉप सहित कई अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके अलावा अन्य स्थान के छात्रों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे, जबकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक छात्र को प्रमाण पत्र बोर्ड की तरफ से दिया जाएगा.