जोधपुर. शहर में 5 करोड़ रुपये की लागत से बने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय आरटीओ ऑफिस भवन का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल लोकार्पण किया.
इसके साथ ही बालोतरा और जयपुर के परिवहन कार्यालयों का भी उद्घाटन किया गया है. जोधपुर में लंबे समय से परिवहन कार्यालय जर्जर बिल्डिंग में चल रहा था. बजट में हुई घोषणा के बाद लगभग डेढ़ साल में 5 करोड़ रुपए की लागत से भवन तैयार किया गया. जिसका मंगलवार को सीएम गहलोत ने लोकार्पण किया.
जोधपुर जिला कलेक्टर ने बताया कि पहले परिवहन कार्यालय में आने वाले लोगों को अलग-अलग ऑफिस में जाकर अपने काम करवाने पड़ते थे. लेकिन अब नए भवन का निर्माण होने से आरटीओ, डीटीओ सहित सभी अधिकारी एक ही भवन में बैठेंगे. इससे आमजनता को आसानी हो जाएगी.
पढ़ें.विधायक भरत सिंह और खनन मंत्री भाया के विवाद में क्यों आई CM Gehlot की पोती काश्विनी, जानिए...
जिला कलेक्टर ने बताया कि आने वाले समय में जोधपुर परिवहन कार्यालय में ऑटोमेटिक ट्रैक सहित अन्य सुविधाएं भी शुरू कर दी जाएंगी. जिससे आमजनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
आरटीओ भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में जयपुर से जहां परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री अशोक चंदना और सीएस निरंजन आर्य मौजूद रहे. वहीं जोधपुर में इस वर्चुअल कार्यक्रम में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, शहर विधायक सहित आरटीओ के अधिकारी जुड़े.