जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार सुबह तीन दिवसीय दौरे पर (CM Gehlot Three Days Jodhpur Visit) जोधपुर आ रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी उनके कार्यक्रम मार्ग और उनके बेड़े में लगने वाले कार्मिकों को लेकर आदेश जारी हुआ, लेकिन पुलिस कमिश्नर कार्यालय से रविवार को जारी आदेश में पहली बार लिखा गया है कि सीएम बेड़े में लगने वाली गाड़ियों का कोई भी चालक धार्मिक रूप से कट्टर नहीं होना चाहिए.
इसके अलावा सीएम के बेड़े में लगने वाले चालक गर्म स्वभाव और घरेलू परिस्थितियों से परेशान नहीं होना चाहिए. वहीं, गैर जिम्मेदार और अनुशासनहीन नहीं होना चाहिए. पुलिस कमिश्नर कार्यालय द्वारा आदेश के पेज छह पर लिखे (Instruction for Rajasthan CM Carcade) निर्देश इस आदेश के बाहर आते ही वायरल होकर चर्चा में आ गया. क्योंकि बेड़े में लगने वाले वाहनों की पड़ताल का जिम्मा भी पुलिस का ही है.
![Police Order](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rjjdh03cmvisitdirectionforcarcade7203346_28082022203053_2808f_1661698853_90.jpg)
पढे़ं : CM गहलोत की केंद्र सरकार से मांग, Lumpy Skin Disease को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें
गड्ढों में सड़क, इसलिए हेलीकॉप्टर से जाएंगे बीस किमी : इस बार मानसून में अच्छी बारिश हुई, लेकिन शहर के घटिया ड्रेनेज सिस्टम के चलते लगभग सभी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गईं हैं. मुख्यमंत्री को सोमवार सुबह एयरपोर्ट से सीधे पाल गांव जाना है, जिसकी दूरी करीब 20 किमी है. लेकिन यह दूरी वे हेलीकॉप्टर से तय करेंगे. क्योंकि एयरपोर्ट से पाल गांव के बीच की सड़कों के हाल खराब हैं. प्रशासन इन सड़कों के गड्ढे भी नहीं भरवा पा रहा है. जिनसे हर दिन शहरवासी निकलते हैं. सोमवार सुबह सीएम के पाल गांव जाने के लिए रविवार शाम को ही एक हेलीकॉप्टर जोधपुर पहुंच गया.