जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले सप्ताह में जोधपुर का दौरा (CM Gehlot Jodhpur Tour) करेंगे. मुख्यमंत्री 8 जनवरी को जोधपुर जा सकते हैं. लेकिन इस बार अपने दौरे से पहले ही मुख्यमंत्री ने संदेश भिजवा दिया है कि वे जोधपुर में बजट घोषणा के तहत चल रहे विकास कार्यों की गति देखने के लिए साइट विजिट करेंगें. जिसके चलते जिला प्रशासन और संबंधित विभाग अलर्ट हो गए हैं.
पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेले का अवलोकन : शनिवार को जिला कलेक्टर ने खुद सभी साइट्स देखी और प्रगति रिपोर्ट का भी जायजा लिया. सभी अधिकारियों को प्रत्येक साइट पर प्रतिदिन की प्रोग्रेस रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री गहलोत 8 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेले (The Western Rajasthan Industry Handicrafts Festival ) का अवलोकन करने जाएंगे. जिसके बाद वे चल रहे विकास के कार्यों का निरीक्षण करेंगे.
यह भी पढ़ें - महंगाई हटाओ रैली केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए शंखनाद हैः सुभाष गर्ग
इन कार्यों का लेंगे जायजा
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री का दौरा अगले सप्ताह में होगा. इस बार वे बजट घोषणा के तहत (Development works under budget announcement) चल रहे काम देखने सभी जगह पर जाएंगे. इसको लेकर आज जेडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यों का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान पावटा स्थित निर्माणाधीन बस स्टेंड, सुरपुरा बांध, पोलोटेक्टिनक कॉलेज में बन रहे कंनवेेंश हॉल, एमडीएम अस्पताल में ट्रोमा अस्पताल सहित अन्य कार्यों का जायजा लेंगे.