जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे और जनसुवाई की. बता दें कि सुबह से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने वालों का तांता लगा रहा. हजारों फरियादी सीएम गहलोत के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने भी किसी को निराश नहीं किया.
सभी से मुख्यमंत्री गहलोत ने व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इनमें कई फरियादी भी थे. जिनके ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए.
वहीं पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के जो हालात बने हैं, उसके लिए बीजेपी खुद जिम्मेदार हैं. साथ ही ऐसा क्या हो गया कि जिन दो पार्टियों ने साथ चुनाव लड़ा और बीजेपी की केंद्र सरकार के बावजूद शिवसेना अपने स्टैंड पर अड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झूठे वादे किए होंगे तभी यह हालात बने हैं.
यह भी पढे़ं : दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंची, भारी नमी का असर
मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिपुर,गोवा, कर्नाटक जहां भी भाजपा को मौका मिला, भाजपा ने लोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनाई है. लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है और जल्द ही इनकी हकीकत जनता के सामने आएगी.