जोधपुर. शहर के शास्त्रीनगर निवासी एक युवक को उसके ही सहपाठी मित्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण (Classmate kidnap friend for cryptocurrency) कर लिया. युवक को 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उसे जैसमलेर व बाड़मेर ले गए और मारपीट भी की. युवक को छोड़ने की एवज में पहले क्रिप्टोकरेंसी मांगी. पीड़ित ने मना किया तो पांच लाख रुपए मांगे. अंतत वापस जोधपुर लाकर छोड़ दिया. इसका मामला युवक ने उदयमंदिर थाने में दर्ज करवाया है.
पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की है. खास बात यह है कि बंधक बनाए गए युवक ने अपने सहपाठी से मजाक में कहा था कि उसके पास क्रिप्टोकरेंसी है. जिसका उसे खामियजा भुगतना पड़ गया. पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर निवासी हिरेन शर्मा अपने दोस्त आयुष वाश्र्नेय से मिलने के लिए 6 फरवरी को सर्किट हाउस के पास एक हैंडीक्राफ्ट शोरूम के पास स्थित उसके रूम पर गया था. जहां आयुष के कुछ साथी एक कार लेकर आए और उसे जबरदस्ती बैठा कर ले गए. उससे घर फोन करवाया कि वह जैसमलेर जा रहा है. उसके बाद उसे फलौदी होते हुए जैसलमेर ले गए. रास्ते में उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जैसलमेर के पास एक खेत में बने कमरे में अरोपियों ने शराब पीकर रात को उसके कपड़े उतारकर मारपीट की. उसे जाने से मारने की भी कोशिश की. उनमें से एक जने ने बीच बचाव किया.
आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया. आयुष ने उससे क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर कर को कहा. लेकिन हिरेन ने क्रिप्टोकरेंसी नहीं होना बताया. इसके बाद आरोपियों ने पांच लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर घर वालों को मारने की धमकी दी. फिर उसे सुबह बाड़मेर ले जाया गया. जहां पर उसके साथ मारपीट की गई. हिरेन का फोन चालू था. जब उसके घर से फोन आया तो बात करने से मना कर दिया.
मजाक में कहा था मेरे पास क्रिप्टोकरेंसी हैः हिरेन के अनुसार वह अपने एक सहपाठी के मार्फत ही आयुष से मिला था. एक बार उसने मजाक मजाक में ही कह दिया था कि उसके पास क्रिप्टोकरेंसी है. जिसके बाद आयुष ने यह कहानी रची और हिरेन को अगवा कर रुपए लेने का प्लान बनाया. हिरेन के पिता के अनुसार सभी बदमाशों ने उसके एकाउंट भी देखे लेकिन उसमें राशि नहीं थी. जिसके बाद उसे बाड़मेर से बोलेरो में डालकर लेकर वापस जोधपुर रवाना हो गए. 7 फरवरी की शाम को हिरेन को सर्किट हाउस रोड पर उतार कर भाग गए। बाद में पुलिस ने आयुष को दस्तयाब कर लिया.