ETV Bharat / city

ITI छात्रा की हत्या कर सहपाठी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - ITI student commits suicide

जोधपुर में आईटीआई छात्र ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां दूसरे कमरे में उसकी सहपाठी छात्रा का शव भी पलंग पर पड़ा मिला. फिलहाल मृतका के भाई ने पुलिस थाने में बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

jodhpur ITI student murder, आईटीआई छात्र ने की आत्महत्या, ITI student commits suicide
आईटीआई छात्र ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:26 PM IST

जोधपुर. शहर के भीतरी क्षेत्र में बड़लों का चौक स्थित गोलियों का मोहल्ला में रहने वाले एक आईटीआई छात्र ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्र के बगल वाले कमरे में उसकी सहपाठी छात्रा का शव भी पलंग पर पड़ा मिला था. बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब छात्र के मां-पिता दोनों नौकरी पर गए हुए थे.

आईटीआई छात्र ने की आत्महत्या

पुलिस को सूचना मिलने पर सदर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच शुरू की. फिलहाल मृतका के भाई ने पुलिस थाने में बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. प्रथम जांच में सामने आया है कि छात्रा की गला घोंटकर हत्या करने के बाद सहपाठी छात्र ने खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस ने शवों का अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सदर कोतवाली थानाधिकारी हरिश चंद्र सोलंकी ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि बड़लों का चौक स्थित गोलियों का मोहल्ला में रहने वाले संकल्प प्रजापत ने फंदे पर लटककर जान दी है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर घर की तलाशी में पता लगा कि घर में ही एक अन्य कमरे में महामंदिर मानसागर की रहने वाली 22 साल की भावना का शव भी पलंग पर पड़ा है. जिस पर पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है.

घटना के बाद मृतका के भाई धर्मेंद्र सिंह ने अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. थानाधिकारी हरिशचंद्र सोलंकी ने बताया कि मृतका और मृतक संकल्प प्रजापत दोनों ही साथ में आईटीआई करते थे. भावना का संकल्प के घर आना जाना था और दोनों पढ़ाई के लिए अकसर आते जाते रहते थे.

पढे़ंः ऑडी कार दौड़ा रही लड़कियों ने कांस्टेबल परीक्षा देने जा रहे युवक को मारी टक्कर, 30 फीट हवा में उछलकर मकान की छत पर गिरने से मौत

घटना के वक्त घर पर केवल भावना और संकल्प ही थे. शाम को आस पास के लोगों को पता लगने पर दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया गया. संकल्प फंदे पर लटका था, तो भावना की बॉडी दूसरे कमरें में पड़ी थी. जांच में सामने आया है कि भावना के गले पर निशान पाए गए है. संदेह है कि संकल्प ने भावना का गला घोंटकर हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टटम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले में अग्रिम जांच की जाएगी.

जोधपुर. शहर के भीतरी क्षेत्र में बड़लों का चौक स्थित गोलियों का मोहल्ला में रहने वाले एक आईटीआई छात्र ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्र के बगल वाले कमरे में उसकी सहपाठी छात्रा का शव भी पलंग पर पड़ा मिला था. बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब छात्र के मां-पिता दोनों नौकरी पर गए हुए थे.

आईटीआई छात्र ने की आत्महत्या

पुलिस को सूचना मिलने पर सदर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच शुरू की. फिलहाल मृतका के भाई ने पुलिस थाने में बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. प्रथम जांच में सामने आया है कि छात्रा की गला घोंटकर हत्या करने के बाद सहपाठी छात्र ने खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस ने शवों का अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सदर कोतवाली थानाधिकारी हरिश चंद्र सोलंकी ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि बड़लों का चौक स्थित गोलियों का मोहल्ला में रहने वाले संकल्प प्रजापत ने फंदे पर लटककर जान दी है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर घर की तलाशी में पता लगा कि घर में ही एक अन्य कमरे में महामंदिर मानसागर की रहने वाली 22 साल की भावना का शव भी पलंग पर पड़ा है. जिस पर पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है.

घटना के बाद मृतका के भाई धर्मेंद्र सिंह ने अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. थानाधिकारी हरिशचंद्र सोलंकी ने बताया कि मृतका और मृतक संकल्प प्रजापत दोनों ही साथ में आईटीआई करते थे. भावना का संकल्प के घर आना जाना था और दोनों पढ़ाई के लिए अकसर आते जाते रहते थे.

पढे़ंः ऑडी कार दौड़ा रही लड़कियों ने कांस्टेबल परीक्षा देने जा रहे युवक को मारी टक्कर, 30 फीट हवा में उछलकर मकान की छत पर गिरने से मौत

घटना के वक्त घर पर केवल भावना और संकल्प ही थे. शाम को आस पास के लोगों को पता लगने पर दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया गया. संकल्प फंदे पर लटका था, तो भावना की बॉडी दूसरे कमरें में पड़ी थी. जांच में सामने आया है कि भावना के गले पर निशान पाए गए है. संदेह है कि संकल्प ने भावना का गला घोंटकर हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टटम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले में अग्रिम जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.