ETV Bharat / city

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा - curity increase of Sangeeta Beniwal's house

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को लगातार दो दिन से फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं. ऐसे में जोधपुर पुलिस प्रशासन ने घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. धमकी देने वाले के बारे में पुलिस पता लगा रही है.

Child Protection Commission Chairman Sangeeta Beniwal receives threat
बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को मिली धमकी
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 7:29 PM IST

जोधपुर. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को दो दिन से फोन पर धमकियां मिल रही हैं. करीब दर्जन भर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर भद्दे मैसेज के साथ ही फोन पर धमकाया है. संगीता बेनीवाल ने बताया कि फोन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, सहित बाड़मेर ,जालौर, अजमेर व जोधपुर जिले से आए हैं. उनकी मांग है कि लवकुश संस्थान में मौजूद बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया जाए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. उन्होंने शुक्रवार शाम तक का समय दिया था.

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को मिली धमकी

बेनीवाल ने बताया कि एक फोन यूपी से आया था और खुद को सीएम हाउस से बात करने की बात कही थी. उसने कहा कि बच्ची को उसकी मां को दे दिया जाए वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा. वहीं दूसरी और लव कुश संस्थान और सीडब्ल्यूसी के अधिकारी भी भयभीत हैं. हालांकि संस्थान बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द करना चाहता था लेकिन जब बेनीवाल जोधपुर पहुंचीं और बच्ची से मिली तो वह रोने लगी. उसने कहा कि वह यहीं रहकर पढ़ना चाहती है और अपनी मां के साथ नहीं जाना चाहती है.

यह भी पढ़ें: सीकर: RLP के प्रदेश प्रवक्ता पर छेड़खानी सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप

इस पर बेनीवाल ने तय किया कि बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द नहीं किया जाएगा. इस बात से नाराज कुछ लोग बेनीवाल को फोन पर धमकियां दे रहे हैं. मामले में बेनीवाल शुक्रवार को डीसीपी से मिलीं और लव कुश संस्थान के लिए सुरक्षा मांगी. बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को दो दिन से लगातार धमकियां मिलने के बाद उन्होंने जोधपुर कमिश्नर को चिट्ठी लिखी जिस पर अध्यभ के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

10 साल से लवकुश संस्थान में रह रही बच्ची

दस साल पहले 3 साल की बच्ची को उसके परिजन लव कुश संस्थान में छोड़ गए थे. उसके बाद कभी उस बच्ची से मिलने नहीं आए. अब एक साल से बच्ची को उसकी मां वापस ले जाने के लिए संस्थान के चक्कर काट रही है लेकिन अब बच्ची मां के साथ जाने से इनकार कर रही है. बच्ची 10 साल से लव कुश संस्थान में रह रही है और इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रही है. संगीती बेनीवाल ने कहा कि लगातार धमकी देने के बाद शास्त्री नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाए जाने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

जोधपुर. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को दो दिन से फोन पर धमकियां मिल रही हैं. करीब दर्जन भर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर भद्दे मैसेज के साथ ही फोन पर धमकाया है. संगीता बेनीवाल ने बताया कि फोन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, सहित बाड़मेर ,जालौर, अजमेर व जोधपुर जिले से आए हैं. उनकी मांग है कि लवकुश संस्थान में मौजूद बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया जाए, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. उन्होंने शुक्रवार शाम तक का समय दिया था.

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को मिली धमकी

बेनीवाल ने बताया कि एक फोन यूपी से आया था और खुद को सीएम हाउस से बात करने की बात कही थी. उसने कहा कि बच्ची को उसकी मां को दे दिया जाए वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा. वहीं दूसरी और लव कुश संस्थान और सीडब्ल्यूसी के अधिकारी भी भयभीत हैं. हालांकि संस्थान बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द करना चाहता था लेकिन जब बेनीवाल जोधपुर पहुंचीं और बच्ची से मिली तो वह रोने लगी. उसने कहा कि वह यहीं रहकर पढ़ना चाहती है और अपनी मां के साथ नहीं जाना चाहती है.

यह भी पढ़ें: सीकर: RLP के प्रदेश प्रवक्ता पर छेड़खानी सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप

इस पर बेनीवाल ने तय किया कि बच्ची को उसकी मां के सुपुर्द नहीं किया जाएगा. इस बात से नाराज कुछ लोग बेनीवाल को फोन पर धमकियां दे रहे हैं. मामले में बेनीवाल शुक्रवार को डीसीपी से मिलीं और लव कुश संस्थान के लिए सुरक्षा मांगी. बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को दो दिन से लगातार धमकियां मिलने के बाद उन्होंने जोधपुर कमिश्नर को चिट्ठी लिखी जिस पर अध्यभ के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

10 साल से लवकुश संस्थान में रह रही बच्ची

दस साल पहले 3 साल की बच्ची को उसके परिजन लव कुश संस्थान में छोड़ गए थे. उसके बाद कभी उस बच्ची से मिलने नहीं आए. अब एक साल से बच्ची को उसकी मां वापस ले जाने के लिए संस्थान के चक्कर काट रही है लेकिन अब बच्ची मां के साथ जाने से इनकार कर रही है. बच्ची 10 साल से लव कुश संस्थान में रह रही है और इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रही है. संगीती बेनीवाल ने कहा कि लगातार धमकी देने के बाद शास्त्री नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाए जाने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.