जोधपुर. मंडोर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दुकानदार को मुंबई के शख्स ने लोन दिलाने के नाम पर लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली. उसके बाद भी पीड़ित को लोन में नहीं मिला और बदमाश ने अपना फोन बंद कर दिया. इस बारे में पुलिस ने आईटी एक्ट और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
मंडोर थाना पुलिस के अनुसार मथानिया हाल निवासी देवेंद्र ने रिपोर्ट दी है कि वह दुकानदारी का काम करता है और दिसंबर में उसके पास मुंबई के किसी शुभम का फोन आया और उसने खुद को बैंककर्मी बताते हुए लोन दिलाने की बात कही. इस पर देवेंद्र अज्ञात के झांसे में आ गया. पीड़ित को शातिर ठग ने अलग-अलग फॉर्मेलिटी के लिए कार्रवाई के नाम पर ऑनलाइन पैसे खाते में डलवाने को कहा. इस पर पीड़ित ने लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए ठग के खाते में डलवा दिए.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में शराबबंदी पर बोले कल्ला, 'हम सख्ती नहीं, समझाइश का चुनेंगे रास्ता'
इसके पश्चात कई समय तक ठग की ओर से पीड़ित को लोन खाते में आने का झांसा दिया जा रहा था, लेकिन 27 जनवरी को शुभम ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. इसके पश्चात पीड़ित को खुद के साथ ठगी होना ज्ञात हुआ, जिसके बाद उसने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.