ETV Bharat / city

जोधपुर में लोन दिलवाने के नाम दुकानदार से 2 लाख 61 हजार रुपए की ठगी - जोधपुर क्राइम न्यूज

जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को मुंबई के एक व्यक्ति ने लोन दिलाने के नाम पर लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए ठग लिए. वहीं पीड़ित ने इस मामले का पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Jodhpur news, cheating shopkeeper
जोधपुर में लोन दिलवाने के नाम दुकानदार से 2 लाख 61 हजार रुपए की ठगी
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 6:19 PM IST

जोधपुर. मंडोर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दुकानदार को मुंबई के शख्स ने लोन दिलाने के नाम पर लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली. उसके बाद भी पीड़ित को लोन में नहीं मिला और बदमाश ने अपना फोन बंद कर दिया. इस बारे में पुलिस ने आईटी एक्ट और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

मंडोर थाना पुलिस के अनुसार मथानिया हाल निवासी देवेंद्र ने रिपोर्ट दी है कि वह दुकानदारी का काम करता है और दिसंबर में उसके पास मुंबई के किसी शुभम का फोन आया और उसने खुद को बैंककर्मी बताते हुए लोन दिलाने की बात कही. इस पर देवेंद्र अज्ञात के झांसे में आ गया. पीड़ित को शातिर ठग ने अलग-अलग फॉर्मेलिटी के लिए कार्रवाई के नाम पर ऑनलाइन पैसे खाते में डलवाने को कहा. इस पर पीड़ित ने लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए ठग के खाते में डलवा दिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में शराबबंदी पर बोले कल्ला, 'हम सख्ती नहीं, समझाइश का चुनेंगे रास्ता'

इसके पश्चात कई समय तक ठग की ओर से पीड़ित को लोन खाते में आने का झांसा दिया जा रहा था, लेकिन 27 जनवरी को शुभम ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. इसके पश्चात पीड़ित को खुद के साथ ठगी होना ज्ञात हुआ, जिसके बाद उसने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. मंडोर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दुकानदार को मुंबई के शख्स ने लोन दिलाने के नाम पर लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली. उसके बाद भी पीड़ित को लोन में नहीं मिला और बदमाश ने अपना फोन बंद कर दिया. इस बारे में पुलिस ने आईटी एक्ट और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

मंडोर थाना पुलिस के अनुसार मथानिया हाल निवासी देवेंद्र ने रिपोर्ट दी है कि वह दुकानदारी का काम करता है और दिसंबर में उसके पास मुंबई के किसी शुभम का फोन आया और उसने खुद को बैंककर्मी बताते हुए लोन दिलाने की बात कही. इस पर देवेंद्र अज्ञात के झांसे में आ गया. पीड़ित को शातिर ठग ने अलग-अलग फॉर्मेलिटी के लिए कार्रवाई के नाम पर ऑनलाइन पैसे खाते में डलवाने को कहा. इस पर पीड़ित ने लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए ठग के खाते में डलवा दिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में शराबबंदी पर बोले कल्ला, 'हम सख्ती नहीं, समझाइश का चुनेंगे रास्ता'

इसके पश्चात कई समय तक ठग की ओर से पीड़ित को लोन खाते में आने का झांसा दिया जा रहा था, लेकिन 27 जनवरी को शुभम ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. इसके पश्चात पीड़ित को खुद के साथ ठगी होना ज्ञात हुआ, जिसके बाद उसने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.