जोधपुर. बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष कुलदीप कुमार शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र प्रेषित कर आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने 24 फरवरी को विधानसभा में बजट घोषणा में बार कौंसिल ऑफ राजस्थान को राजस्थान के अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ेंः उपचुनाव में नामांकन के बाद अब राजस्थान कांग्रेस की 'तिकड़ी' असम और केरल के दौरे पर, डोटासरा को खास बुलावा
अध्यक्ष शर्मा ने इस घोषणा पर मुख्यमंत्री गहलोत का आभार व्यक्त किया साथ ही न्यायिक क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए बजट में की गई कई घोषणाओं का भी स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया. इसके अलावा एक ओर पत्र प्रेषित कर मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में अधिवक्ताओं के लिए किये गए अन्य वादों को भी शीघ्र से शीघ्र क्रियान्वित किया जाए और राजस्थान विधानसभा की ओर से दिनांक 07.03.2020 को पारित राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष अधिनियम (संशोधन) बिल, 2020 को बार कौंसिल ऑफ राजस्थान को जल्द ही पुनर्विचार के लिए लौटाया जाए.