ETV Bharat / city

जोधपुर में 2 युवकों की हत्या के मामले ने पकड़ा तूल...पुलिस कमिश्नरेट का घेराव करने पहुंचे हनुमान बेनीवाल

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 6:54 PM IST

जोधपुर में 2 युवकों की हत्या के मामले में शुक्रवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. बेनीवाल ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो लाखों की संख्या में लोग यहां कूच करेंगे.

Case of murder of 2 youths in Jodhpur, Jodhpur news
पुलिस कमिश्नरेट का घेराव

जोधपुर. जिले में 2 युवकों की हत्या के मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मथुरादास माथुर अस्पताल में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक शव को नहीं उठाएंगे और धरने पर बैठे रहेंगे. बेनीवाल ने करीब 300 कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूर्णतया बिगड़ी हुई है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.

बेनीवाल ने सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि सैकड़ों कार्यकर्ता सहित मृतक के परिजन पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो लाखों की संख्या में लोग यहां पर कूच करेंगे. मामले में डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव की लापरवाही देखने को मिली, जहां धरना स्थल पर पुलिस के अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी मृतक के परिवार से बात तक करने नहीं पहुंचे. इसके बाद हनुमान बेनीवाल के साथ सभी लोगों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया. फिलहाल, कमिश्नर कार्यालय के बाहर सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद हैं और पुलिस के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं.

पढ़ें- जोधपुरः 2 बदमाशों की हत्या के मामले में देर रात तक धरना जारी, शुक्रवार धरना स्थल पर पहुचेंगे हनुमान बेनीवाल

यह है पूरा मामला...

बता दें जोधपुर शहर के डांगियावास थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के लूट के अंदेशे में अज्ञात लोगों ने 5 लोगों के साथ मारपीट की थी. जिनमें से दो लोगों की मौत हो गयी और उसके बाद आरोपियों ने उनके शवों को जोधपुर के बोरानाडा थाना इलाके में फेंक दिया गया था. इस संबंध में पुलिस ने जोधपुर के कुड़ी पुलिस थाने में हत्या के संबंध में मामला दर्ज कर हत्या कर शव फेंकने वाले अपराधियों की तलाश शुरू की है.

पुलिस कमिश्नरेट का घेराव

घटना के बाद से ही गुरुवार सुबह समाज के लोग सहित मृतक के परिजन जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वे लोग शव को नहीं उठाएंगे.

जोधपुर. जिले में 2 युवकों की हत्या के मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मथुरादास माथुर अस्पताल में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक शव को नहीं उठाएंगे और धरने पर बैठे रहेंगे. बेनीवाल ने करीब 300 कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूर्णतया बिगड़ी हुई है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.

बेनीवाल ने सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि सैकड़ों कार्यकर्ता सहित मृतक के परिजन पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो लाखों की संख्या में लोग यहां पर कूच करेंगे. मामले में डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव की लापरवाही देखने को मिली, जहां धरना स्थल पर पुलिस के अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी मृतक के परिवार से बात तक करने नहीं पहुंचे. इसके बाद हनुमान बेनीवाल के साथ सभी लोगों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया. फिलहाल, कमिश्नर कार्यालय के बाहर सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद हैं और पुलिस के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं.

पढ़ें- जोधपुरः 2 बदमाशों की हत्या के मामले में देर रात तक धरना जारी, शुक्रवार धरना स्थल पर पहुचेंगे हनुमान बेनीवाल

यह है पूरा मामला...

बता दें जोधपुर शहर के डांगियावास थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के लूट के अंदेशे में अज्ञात लोगों ने 5 लोगों के साथ मारपीट की थी. जिनमें से दो लोगों की मौत हो गयी और उसके बाद आरोपियों ने उनके शवों को जोधपुर के बोरानाडा थाना इलाके में फेंक दिया गया था. इस संबंध में पुलिस ने जोधपुर के कुड़ी पुलिस थाने में हत्या के संबंध में मामला दर्ज कर हत्या कर शव फेंकने वाले अपराधियों की तलाश शुरू की है.

पुलिस कमिश्नरेट का घेराव

घटना के बाद से ही गुरुवार सुबह समाज के लोग सहित मृतक के परिजन जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वे लोग शव को नहीं उठाएंगे.

Last Updated : Nov 13, 2020, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.