जोधपुर. शहर के हर इलाकों में चोरों ने लोगों का जीना मुहाल करा हुआ है. मोटरसाइकिल चोरी तो जोधपुर में आम बात हो गई है लेकिन अब तो सर्द रातों में चोर बड़े वाहन भी नहीं छोड़ रहे हैं. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में राजीव गांधी नगर निवासी कानाराम विश्नोई ने अपनी बोलेरो चोरी (Bolero Car Theft in Jodhpur) होने का मामला दर्ज करवाया है.
कार लेकर बोलेरो चुराने आए चोर : बिश्नोई ठेकेदारी का काम करते हैं. उनकी गाड़ी ड्राइवर चलाता है जो बालाजी नगर में रहता है. उसके घर के बाहर बोलेरो खड़ी थी. गुरुवार सुबह करीब 4:00 बजे चोरों ने बोलेरो चुरा ली. खास बात यह है कि बोलेरो चुराने आए चोर खुद एक कार लेकर आए थे. जिन्होंने घर के बाहर खड़ी बोलेरो का गेट मास्टर की से खोला और अंदर से डायरेक्ट कनेक्शन कर गाड़ी स्टार्ट करके ले गए. इलाके में कई जगह पर सीसीटीवी में चोरों की स्विफ्ट कार बोलेरो को एस्कॉर्ट करती दिखी है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पहले कानाराम ने खुद अपने स्तर पर गाड़ी तलाशी क्योंकि बोलेरो में जीपीएस भी लगा हुआ था. जिसे देखने पर पता चला कि अंतिम लोकेशन धवा के पास आई है. उसके बाद जीपीएस ने काम करना बंद कर दिया संभव है चोरों को जीपीएस का पता चल गया और उन्होंने जीपीएस तोड़ दिया होगा.
120 की स्पीड से ले गए बोलेरो : कानाराम के अनुसार बोलेरो की आखिरी लोकेशन दवा के पास एक गांव में आई थी. जोधपुर शहर से निकलने के बाद एक घंटा 3 मिनट में ही बोलेरो धवा तक पहुंच गई. करीब 1 घण्टे तक जीपीएस में सारी जानकरी दर्ज हुई, जिससे पता चलता है कि शहर की गलियों से निकलने के बाद चोरों ने 120 किमी की स्पीड से बोलेरो दौड़ाई. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.