जोधपुर. कोराना के तेजी से हो रहे प्रसार के बीच 18 जून से शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष परीक्षाओं की तैयारी हो गई है. इसके लिए जोधपुर जिले में प्रश्नपत्रों का वितरण भी हो गया है. जिले में इसके लिए 6 उपकेंद्र भी बनाए गए हैं. वहीं, अब कुल 282 केंद्रों पर परीक्षाएं होगी.
परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेसिंग की पालना के लिए 40 फीसदी छात्रों को कम किया गया है. जिन्हें नए केंद्र पर परीक्षाएं देनी होगी. इसके अलावा स्कूलों की लैब, लाइब्रेरी, बरामदे में भी परीक्षाएं आयोजित होगी. जिससे कोरोना संक्रमण से छात्रों को बचाया जा सके. जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी डॉ. भल्लूराम खींचड ने बताया कि 12वीं कक्षा के लिए नए प्रश्नपत्र आए हैं.
जबकि, 10वीं की शेष दो परीक्षाओं के लिए पुराने प्रश्नपत्रों को ही काम में लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर भीड़ नहीं जुटाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही हैंड वॉश के लिए लिक्विड की उपलब्धता की गई है. प्रत्येक विद्यार्थी मॉस्क के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेगा.
खींचड ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी सभी केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन दी है. जिसके अनुरूप ही परीक्षाओं का आयोजन होगा. गौरतलब है कि इन परीक्षाओं में लाखों की संख्या में छात्र छात्राएं भाग लेंगे. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि प्रश्नपत्रों का स्वरूप बदल कर कम समय में परीक्षा हो जाए, इसके लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार कर दिया जाए. लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि 10वीं कक्षा के पूर्व के प्रश्नपत्रों पर ही परीक्षाएं होगी. 12वीं के लिए नए प्रश्नपत्र आए हैं, जिसका स्वरूप अब 18 जून को ही परीक्षा प्रारंभ होने पर सामने आएगा.