ETV Bharat / city

भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ लगाए नारे, जानिए पूरा मामला... - Rajasthan News

जोधपुर में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ नारे लगाए. बता दें, बालेसर पंचायत समिति मुख्यालय पर टिकटों के वितरण को लेकर लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की.

Rajasthan News, jodhpur news
गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ लगाए नारे
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 2:05 PM IST

जोधपुर. पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन नेताओं के विरोध का क्रम भी जारी रहा. रविवार को जहां पंचायत समिति चुनाव के टिकट वितरण को लेकर पाली के पूर्व सांसद बद्री जाखड़ को सर्किट हाउस में विरोध का सामना करना पड़ा और उनके साथ धक्का-मुक्की हुई, तो सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर भाजपा में विरोध सामने आया.

पढ़ें- टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं से घिरे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़...जमकर हुई धक्का-मुक्की

शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर पंचायत समिति मुख्यालय पर टिकटों के वितरण को लेकर लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शेखावत अपनी मनमर्जी से ऐसे लोगों को टिकट दे रहे हैं जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हुई हैं. उसको लेकर शेखावत गुट और शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ के गुट के लोगों के बीच तनातनी चल रही है.

गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ लगाए नारे

वहीं, जिन लोगों ने शेखावत के खिलाफ नारेबाजी की, उन्होंने बाबू सिंह राठौर के समर्थन में भी नारे लगाए. बालेसर के चामुंडा माता मंदिर परिसर में मौजूद शेखावत का विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओ में आगोलाई व बालेसर के मण्डल अध्यक्ष और निर्वतमान प्रधान भी शामिल थे.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि बाबू सिंह राठौड़ क्षेत्र की सभी पंचायत समितियों में भाजपा कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने के पक्ष में हैं क्योंकि शेखावत पर मनमर्जी से टिकट देने का आरोप लग रहा है. इसके अलावा शेखावत उन क्षेत्रों में सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं, जहां भाजपा को उम्मीदवारों के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है.

दर,असल जोधपुर जिले में सरकार ने कुछ नई पंचायत समितियों का गठन किया है. नई पंचायत समितियों में पहली बार चुनाव होने हैं. ऐसे में वहां के कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर काफी मारामारी है. हस्तक्षेप के चलते नेता कार्यकर्ताओं के निशाने पर हैं. खासतौर से नई पंचायत समिति बनने से कुछ जगह पर राजनीतिक संतुलन बिगड़ गया है.

पढ़ें-राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी शुरू, सितंबर के पहले पखवाड़े में बुलाया जा सकता है सत्र

पंचायत समिति मुखिया का चुनाव समिति सदस्यों के द्वारा ही किया जाता है. ऐसे में प्रधान पद के दावेदार प्रत्याशी अपनी-अपनी लॉबी के लोगों को टिकट दिलवाना चाह रहे हैं. जिसमें मौजूदा पंचायत समिति सदस्यों को अपना टिकट कटने का डर सता रहा है. दावेदार कार्यकर्ताओं का भी विरोध भी सामने आ रहा है.

इसी तरह जिला परिषद सदस्यों के टिकटों को लेकर के घमासान मचा हुआ है. पाली के पूर्व सांसद बद्री जाखड़ (Pali former MP Badri Ram Jakhar) की पुत्री मुन्नी गोदारा (Munni Godara) ने भी जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन भरा है. ऐसे में माना जा रहा है कि जिला प्रमुख इस बार महिला बनी है, जिसमें मुन्नी गोदारा की दावेदारी सबसे बड़ी है.

जोधपुर. पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन नेताओं के विरोध का क्रम भी जारी रहा. रविवार को जहां पंचायत समिति चुनाव के टिकट वितरण को लेकर पाली के पूर्व सांसद बद्री जाखड़ को सर्किट हाउस में विरोध का सामना करना पड़ा और उनके साथ धक्का-मुक्की हुई, तो सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लेकर भाजपा में विरोध सामने आया.

पढ़ें- टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं से घिरे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़...जमकर हुई धक्का-मुक्की

शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर पंचायत समिति मुख्यालय पर टिकटों के वितरण को लेकर लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शेखावत अपनी मनमर्जी से ऐसे लोगों को टिकट दे रहे हैं जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हुई हैं. उसको लेकर शेखावत गुट और शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ के गुट के लोगों के बीच तनातनी चल रही है.

गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ लगाए नारे

वहीं, जिन लोगों ने शेखावत के खिलाफ नारेबाजी की, उन्होंने बाबू सिंह राठौर के समर्थन में भी नारे लगाए. बालेसर के चामुंडा माता मंदिर परिसर में मौजूद शेखावत का विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओ में आगोलाई व बालेसर के मण्डल अध्यक्ष और निर्वतमान प्रधान भी शामिल थे.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि बाबू सिंह राठौड़ क्षेत्र की सभी पंचायत समितियों में भाजपा कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने के पक्ष में हैं क्योंकि शेखावत पर मनमर्जी से टिकट देने का आरोप लग रहा है. इसके अलावा शेखावत उन क्षेत्रों में सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं, जहां भाजपा को उम्मीदवारों के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है.

दर,असल जोधपुर जिले में सरकार ने कुछ नई पंचायत समितियों का गठन किया है. नई पंचायत समितियों में पहली बार चुनाव होने हैं. ऐसे में वहां के कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर काफी मारामारी है. हस्तक्षेप के चलते नेता कार्यकर्ताओं के निशाने पर हैं. खासतौर से नई पंचायत समिति बनने से कुछ जगह पर राजनीतिक संतुलन बिगड़ गया है.

पढ़ें-राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी शुरू, सितंबर के पहले पखवाड़े में बुलाया जा सकता है सत्र

पंचायत समिति मुखिया का चुनाव समिति सदस्यों के द्वारा ही किया जाता है. ऐसे में प्रधान पद के दावेदार प्रत्याशी अपनी-अपनी लॉबी के लोगों को टिकट दिलवाना चाह रहे हैं. जिसमें मौजूदा पंचायत समिति सदस्यों को अपना टिकट कटने का डर सता रहा है. दावेदार कार्यकर्ताओं का भी विरोध भी सामने आ रहा है.

इसी तरह जिला परिषद सदस्यों के टिकटों को लेकर के घमासान मचा हुआ है. पाली के पूर्व सांसद बद्री जाखड़ (Pali former MP Badri Ram Jakhar) की पुत्री मुन्नी गोदारा (Munni Godara) ने भी जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन भरा है. ऐसे में माना जा रहा है कि जिला प्रमुख इस बार महिला बनी है, जिसमें मुन्नी गोदारा की दावेदारी सबसे बड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.