ETV Bharat / city

जोधपुर दक्षिण नगर निगम में भाजपा का दबदबा, 80 में से 43 सीटों पर जमाया कब्जा - Municipal Corporation 2020

जोधपुर नगर निगम दक्षिण में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. यहां के 80 वार्डों में से 43 पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस को 29 वार्डों में सफलता मिली है. वहीं आठ सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में गई हैं. बीजेपी नगर निगम दक्षिण की जीत को लेकर पहले से आशान्वित थी, जो सफल हुई. लेकिन पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिली.

जोधपुर नगर निगम दक्षिण  नगर निगम चुनाव 2020  जोधपुर में बीजेपी का कब्जा  बीजेपी और कांग्रेस में हुई टक्कर  jodhpur news  rajasthan news  rajasthan today news  Clash between BJP and Congress  BJP captured in Jodhpur  Municipal Corporation 2020
जोधपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी का कब्जा
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 8:28 PM IST

जोधपुर. नगर निगम जोधपुर दक्षिण में कांग्रेस पार्टी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. निगम में सबसे रोमांचक जीत वार्ड संख्या- 48 से बीजेपी की प्रत्याशी निशा चौधरी की रही. निशा ने कांग्रेस की भावना रिचर्ड को महज एक वोट से हराया. निशा को 695 वोट मिले तो भावना को 694. इस परिणाम की घोषणा में काफी वक्त लगा, वहीं दो बार मतगणना भी हुई.

जोधपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी का कब्जा

इसी तरह से वार्ड संख्या-10 में निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता परिहार ने कांग्रेस की मंजू को दो मतों के अंतर से हराया. इस वार्ड में दो बार मतगणना की गई. नगर निगम दक्षिण में बीजेपी की ओर से महापौर पद की दावेदार इंद्रा राज पुरोहित ने कांग्रेस की कमला को 517 वोटों से हराया. दक्षिण क्षेत्र में सबसे बड़ी जीत वार्ड संख्या-27 से कांग्रेस की पूजा पारीक के नाम रही. पूजा ने बीजेपी की नवीन कुमारी को 1 हजार 824 मतों से हराया.

यह भी पढ़ें: जोधपुर उत्तरी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को बढ़त, अभी तक 12 वार्डों में मिली जीत

दो अंकों से जीतने वाले उम्मीदवार...

  • वार्ड संख्या- 21 से बीजेपी के नरेंद्र ने कांग्रेस के पूरण सिंह को 32 मतों हराया
  • वार्ड संख्या- 11 से कांग्रेस के गिरधारी सिंह ने निर्दलीय बाबू सिंह को 18 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 24 से बीजेपी के मंजूर अली ने कांग्रेस के मोहसीन अली अंसारी को 51 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 33 से निर्दलीय घनश्याम ने कांग्रेस के राजेश बोराना को 12 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 34 से कांग्रेस के योगेश गहलोत ने निर्दलीय चेतन गहलोत को 30 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 39 से बीजेपी की सावित्री गुर्जर ने उम्मेद सिंह पंवार को 99 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 54 से बीजेपी के रामस्वरूप ने कांग्रेस के सुरेश को 42 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 58 से कांग्रेस के गणपत सिंह ने बीजेपी के नगेन्द्र सिंह को 91 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 67 से बीजेपी की मंजू देवी ने निर्दलीय पूजा को 93 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 77 से निर्दलीय भवानी सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी केचैन सिंह को 33 मतों से हराया

दक्षिण की दिग्गज दावेदार को मिली मात

बीजेपी की ओर से महापौर की पद के लिए प्रमुख दावेदार और निर्वतमान पार्षद सीमा माथुर को युवा रागिनी शर्मा ने 462 मतों से मात दी है. इसी तरह से नीलम मूंदडा को भी हार का मुंह देखना पड़ा.

जोधपुर. नगर निगम जोधपुर दक्षिण में कांग्रेस पार्टी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. निगम में सबसे रोमांचक जीत वार्ड संख्या- 48 से बीजेपी की प्रत्याशी निशा चौधरी की रही. निशा ने कांग्रेस की भावना रिचर्ड को महज एक वोट से हराया. निशा को 695 वोट मिले तो भावना को 694. इस परिणाम की घोषणा में काफी वक्त लगा, वहीं दो बार मतगणना भी हुई.

जोधपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी का कब्जा

इसी तरह से वार्ड संख्या-10 में निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता परिहार ने कांग्रेस की मंजू को दो मतों के अंतर से हराया. इस वार्ड में दो बार मतगणना की गई. नगर निगम दक्षिण में बीजेपी की ओर से महापौर पद की दावेदार इंद्रा राज पुरोहित ने कांग्रेस की कमला को 517 वोटों से हराया. दक्षिण क्षेत्र में सबसे बड़ी जीत वार्ड संख्या-27 से कांग्रेस की पूजा पारीक के नाम रही. पूजा ने बीजेपी की नवीन कुमारी को 1 हजार 824 मतों से हराया.

यह भी पढ़ें: जोधपुर उत्तरी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को बढ़त, अभी तक 12 वार्डों में मिली जीत

दो अंकों से जीतने वाले उम्मीदवार...

  • वार्ड संख्या- 21 से बीजेपी के नरेंद्र ने कांग्रेस के पूरण सिंह को 32 मतों हराया
  • वार्ड संख्या- 11 से कांग्रेस के गिरधारी सिंह ने निर्दलीय बाबू सिंह को 18 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 24 से बीजेपी के मंजूर अली ने कांग्रेस के मोहसीन अली अंसारी को 51 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 33 से निर्दलीय घनश्याम ने कांग्रेस के राजेश बोराना को 12 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 34 से कांग्रेस के योगेश गहलोत ने निर्दलीय चेतन गहलोत को 30 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 39 से बीजेपी की सावित्री गुर्जर ने उम्मेद सिंह पंवार को 99 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 54 से बीजेपी के रामस्वरूप ने कांग्रेस के सुरेश को 42 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 58 से कांग्रेस के गणपत सिंह ने बीजेपी के नगेन्द्र सिंह को 91 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 67 से बीजेपी की मंजू देवी ने निर्दलीय पूजा को 93 मतों से हराया
  • वार्ड संख्या- 77 से निर्दलीय भवानी सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी केचैन सिंह को 33 मतों से हराया

दक्षिण की दिग्गज दावेदार को मिली मात

बीजेपी की ओर से महापौर की पद के लिए प्रमुख दावेदार और निर्वतमान पार्षद सीमा माथुर को युवा रागिनी शर्मा ने 462 मतों से मात दी है. इसी तरह से नीलम मूंदडा को भी हार का मुंह देखना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.