जोधपुर. प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में की गई बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी अपने प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी की अगुवाई में भाजपाई कलेक्ट्रेट पर जुटे और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपाइयों ने मांग की है कि सरकार को जल्द से जल्द बढ़ी हुई विद्युत की दरें, वापस लेनी चाहिए, नहीं तो भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन करेगी.
एडीएम प्रथम भजन मदन लाल नेहरा को भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह जल्द से जल्द बढ़ी दरें, वापस ले. भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने बताया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि वह बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगी, लेकिन सरकार ने 1 साल पूरा होते ही अपनी वादाखिलाफी दिखाते हुए प्रदेश की जनता पर भार लाद दिया.
यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल ने दूसरा हार्ट ट्रांसप्लांट कर फिर रचा इतिहास, 11 घंटे तक चला ऑपरेशन
जिस तरीके से स्थाई चार्ज में बढ़ोतरी की गई है. इससे प्रत्येक घर प्रभावित हो रहा है. प्रदेश भाजपा ने अपने सभी जिला मुख्यालय पर बुधवार को बिजली की दरें बढ़ाने के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत बुधवार को यह प्रदर्शन किया गया है. उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान संघ भी विद्युत दरों की बढ़ोतरी के खिलाफ में सड़कों पर है और बिजली के बिलों की होली जला रहा है.