जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी ओ.बी.सी. मोर्चा की शुक्रवार को शुरू होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के लिए ओबीसी मोर्चा के (Bjp Obc Wing Meet In Jodhpur) राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण जोधपुर पहुंच गए हैं. उनके साथ मोर्चा के अन्य पदाधिकारी भी आए हैं. समिति की पहली बैठक गुरुवार शाम को बुलाई हुई. औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार सुबह किया जाएगा.
ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण ने बताया कि मोदी सरकार ने ओबीसी के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. राजस्थान में भाजपा का नेतृत्व ओबीसी के नेता सतीश पूनिया के हाथ में है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोग बदलाव चाहते हैं. हम सभी वर्गों को साथ लेकर सरकार बनाएंगे. प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि इस वर्ग के लोग खेती से सैन्य सेवाओं में शामिल हैं. वे शिल्पकार हैं, अन्य पिछड़ा वर्ग राष्ट्रवादी हैं. इनका झुकाव हमेशा भाजपा के पक्ष में रहा है. ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिला है. 27 केंद्र मंत्री इस वर्ग से आते हैं. पश्चिमी राजस्थान की राजधानी में ओबीसी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से बड़ा संदेश जाएगा. 2023 के राजस्थान के मिशन और 2024 में मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा. राजस्थान सरकार के खिलाफ एंटी इंकबमेंसी बन गई है.
पढ़ें. BJP OBC Meet: मारवाड़ के गांधी को 'घर में ही घेरेंगे' भाजपा के चाणक्य!
राजस्थान ओ.बी.सी. मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना और मोर्चा राष्ट्रीय कार्य समिति बैठक के प्रभारी राज्यसभा सांसद (BJP OBC Morcha National Working Committee) राजेन्द्र गहलोत ने बताया कि राष्ट्रीय कार्य समिती बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय समिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य व सभी ओ.बी.सी. प्रदेशाध्यक्ष समेत कुल 125 सदस्य शामिल हो रहे हैं. उद्घाटन सत्र शुक्रवार सुबह 10 बजे होगा. 9 सितम्बर को प्रथम दिन उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि केन्द्रीय वन-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन और श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव होंगे.
दूसरे सत्र में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रहेंगे. तीसरे सत्र में ओबीसी मोर्चा (Amit shah in BJP OBC Meet in Jodhpur) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद नायब सिंह सैनी, चौथे सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा. प्रथम दिन ही मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.लक्षमण के संबोधन रहेगा. पांचवे सत्र में उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री दानिश अली का उद्बोधन होगा. छठे सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राजस्थान प्रभारी सांसद अरूण सिंह का उद्बोधन रहेगा. मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक के अन्तिम दिन सातवें सत्र में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत का उद्बोधन रहेगा. आठवें सत्र के बाद समापन सत्र में मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.