जोधपुर. रातानाडा थाना अधिकारी लीलाराम व बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में बुधवार शाम को गोली लगने से मारे गए बदमाश लवली कंडारा प्रकरण में अब भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दोपहर में पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पीड़ित पक्ष के साथ हुई वार्ता में पुलिस ने रातानाडा एसएचओ लीलाराम को लाइन हाजिर करने का प्रस्ताव रखा लेकिन इसपर सहमति नहीं बनी. उधर भाजपा ने भी इस एनकाउंटर पर संदेह जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.
मामले में परिजन एसएचओ को सस्पेंड करने और अलग से हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि पुलिस घटना को लेकर दर्ज की गई पुलिस की एफआईआर के साथ ही परिजनों की एफआर अटैच करने पर अड़ी हुई है. मामला की जांच बनाड़ एसएचओ को सौंपी गई है.
दोपहर में एक बार ऐसा लगा कि सहमति होने के बाद पोस्टमार्टम हो जाएगा लेकिन फिर गतिरोध बन गया. इधर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग भी आज यहां पहुंच गए और उन्होंने धरने को समर्थन देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि शनिवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी जोधपुर आएंगे. शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के सचिव विष्णु सरवटे भी अपनी मांग को लेकर एमडीएम अस्पताल मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए जहां पहले से ही राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश टायसन एवं वाल्मीकि समाज के लोग धरने पर थे.
सरवटे ने भी सरकार से मांग की है कि थाना अधिकारी ने एनकाउंटर नहीं हत्या की है जिसकी जांच हो और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रदेश कांग्रेस सचिव विष्णु सरवटे भी वाल्मीकि समाज से ही हैं. उन्होंने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है जिसके बाद पुलिस ने मृतक परिवार के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया लेकिन गतिरोध बरकरार रहा.
बुधवार शाम को बनाड़ रोड पार्टी गाड़ी भाटा के पास पुलिस और लवली के बीच फायरिंग हुई. इस दौरान लवली को गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद से वाल्मीकि समाज के लोग रातानाडा थाना अधिकारी लीलाराम को सस्पेंड करने के साथ प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग पर अड़े हैं.
भाजपा ने लवली कंडारा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की
जोधपुर में पुलिस की ओर से हाल ही में किए गए लवली कंडारा एनकाउंटर मामला अब सियासी रंग ले रहा है. भाजपा को संदेह हैं कि यह एनकाउंटर की आड़ में की गई हत्या है. यही कारण है कि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिवाल इस मामले में जोधपुर रवाना हो गए हैं जहां मोर्चा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार और संबंधित पक्ष से बातचीत कर जानकारी जुटाएंगे.
भाजयुमो प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिवाल के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में हुए कंडारा एनकाउंटर में हत्या की बु रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार दलित विरोधी है. ऐसे में हम वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ जोधपुर आकर प्रकरण की जांच करेंगे और शक सही निकला तो फिर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.