ETV Bharat / city

जोधपुर दक्षिण नगर निगम में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा, कांग्रेस के दावे खोखले साबित होंगे: राजेंद्र गहलोत

जोधपुर उत्तर और दक्षिण नगर निगम में मंगलवार को महापौर के लिए मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी. राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि नगर निगम दक्षिण में भाजपा का ही बोर्ड बनेगा, कांग्रेस के सारे दावे खोखले साबित होंगे.

Jodhpur South Municipal Corporation Election 2020, Rajya Sabha MP Rajendra Gehlot
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 9:18 PM IST

जोधपुर. जिले में मंगलवार को जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण नगर निगम के लिए मंगलवार को महापौर का चुनाव होगा. इसके लिए सभी चुने हुए पार्षद मतदान करेंगे. सबसे रोचक चुनाव नगर निगम दक्षिण में होगा, जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि भाजपा ने 3 निर्दलीयों को अपनी ओर मिला कर अपने बहुमत का आंकड़ा अब 46 कर लिया है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस का दावा है कि वह नगर निगम दक्षिण में सेंधमारी करेगी.

कांग्रेस के दावे खोखले साबित होंगे...

कांग्रेस नेता का कहना है कि नगर निगम दक्षिण में हमारा बोर्ड बनेगा और इसके लिए वे तैयारी भी कर रहे हैं. इसका वजह यह भी माना जा रहा है कि भाजपा ने इंदिरा राजपूत का नाम हटाकर वनीता सेठ को प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए पूजा पारेख को मैदान में उतारा है. ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि कहीं ना कहीं क्रॉस वोटिंग हो सकती है.

पढ़ें- जयपुर: ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम में महापौर का चुनाव कल

भाजपा के पास र्प्याप्त संख्या बल है

वहीं, राज्यसभा सांसद और निगम चुनाव के प्रभारी राजेंद्र गहलोत का कहना है कि भाजपा के पास पर्याप्त संख्या बल है. कांग्रेस के दावे खोखले साबित होंगे. गहलोत ने कहा कि भाजपा ने किसी का नाम पहले घोषित नहीं किया गया था, सिर्फ कुछ चेहरे थे इसके बाद चुने हुए प्रत्याशियों ने ही अपना नेता चुना है.

विरोध करना सही नहीं है

इंदिरा राजपूत का नाम कट जाने के बाद राजपुरोहित समाज लगातार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. इस सवाल पर गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में वैचारिक कार्यकर्ता हैं. यह चुनाव किसी समाज का नहीं था, भाजपा का चुनाव था ऐसे में विरोध करना सही नहीं है.

पढ़ें- कोटा नगर निगम: महापौर चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर

उल्लेखनीय है कि भाजपा मतदान के तुरंत बाद अपने सभी प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी में गुजरात ले गई. ऐसे में पार्षदों से किसी का कोई संपर्क नहीं हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस को उम्मीद है कि ब्राह्मण प्रत्याशी के नाम पर भाजपा में क्रॉस वोटिंग होगी.

जोधपुर. जिले में मंगलवार को जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण नगर निगम के लिए मंगलवार को महापौर का चुनाव होगा. इसके लिए सभी चुने हुए पार्षद मतदान करेंगे. सबसे रोचक चुनाव नगर निगम दक्षिण में होगा, जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि भाजपा ने 3 निर्दलीयों को अपनी ओर मिला कर अपने बहुमत का आंकड़ा अब 46 कर लिया है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस का दावा है कि वह नगर निगम दक्षिण में सेंधमारी करेगी.

कांग्रेस के दावे खोखले साबित होंगे...

कांग्रेस नेता का कहना है कि नगर निगम दक्षिण में हमारा बोर्ड बनेगा और इसके लिए वे तैयारी भी कर रहे हैं. इसका वजह यह भी माना जा रहा है कि भाजपा ने इंदिरा राजपूत का नाम हटाकर वनीता सेठ को प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए पूजा पारेख को मैदान में उतारा है. ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि कहीं ना कहीं क्रॉस वोटिंग हो सकती है.

पढ़ें- जयपुर: ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम में महापौर का चुनाव कल

भाजपा के पास र्प्याप्त संख्या बल है

वहीं, राज्यसभा सांसद और निगम चुनाव के प्रभारी राजेंद्र गहलोत का कहना है कि भाजपा के पास पर्याप्त संख्या बल है. कांग्रेस के दावे खोखले साबित होंगे. गहलोत ने कहा कि भाजपा ने किसी का नाम पहले घोषित नहीं किया गया था, सिर्फ कुछ चेहरे थे इसके बाद चुने हुए प्रत्याशियों ने ही अपना नेता चुना है.

विरोध करना सही नहीं है

इंदिरा राजपूत का नाम कट जाने के बाद राजपुरोहित समाज लगातार केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. इस सवाल पर गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में वैचारिक कार्यकर्ता हैं. यह चुनाव किसी समाज का नहीं था, भाजपा का चुनाव था ऐसे में विरोध करना सही नहीं है.

पढ़ें- कोटा नगर निगम: महापौर चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर

उल्लेखनीय है कि भाजपा मतदान के तुरंत बाद अपने सभी प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी में गुजरात ले गई. ऐसे में पार्षदों से किसी का कोई संपर्क नहीं हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस को उम्मीद है कि ब्राह्मण प्रत्याशी के नाम पर भाजपा में क्रॉस वोटिंग होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.