जोधपुर. नगर निगम उत्तर और दक्षिण में मेयर के लिए गुरुवार को नामांकन होगा. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामांकन पत्र ले लिए हैं. कांग्रेस नगर निगम दक्षिण और बीजेपी नगर निगम उत्तर में महापौर के लिए नामांकन दाखिल करेगी. नगर निगम दक्षिण के लिए बीजेपी की तरफ से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित पार्षद इंद्रा राजपुरोहित का नाम सबसे उपर चल रहा है. इसके अलावा वनीता सेठ का भी नाम शामिल है.
इसी तरह से कांग्रेस में सबसे उपर मेहराज अंसारी का नाम चल रहा है. मेहराज के नाम को लेकर पार्टी में मंगलवार रात को गुटबाजी भी सामने आई थी. क्योंकि राजेंद्र सिंह सोलंकी गुट शैलजा परिहार और जयंति गहलोत का नाम आगे कर अपने गुट के शहाबुद्दीन को उपमहापौर बनाना चाहते हैं. जबकि निर्वतमान जिलाध्यक्ष सईद अंसारी अपनी बेटी मेहराज अंसारी के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नहीं लागू होगा हाइब्रिड फॉर्मूला, आलाकमान तय करेगा कोटा उत्तर और दक्षिण के मेयर के दावेदार : धारीवाल
इसके लिए बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक पार्षद लामबंद भी हुए हैं. जोधपुर नगर निगम उत्तर में कांग्रेस के 26 अल्पसंख्यक प्रत्याशी चुनकर आए हैं. वहीं कांग्रेस के सभी प्रत्याशी अभी शहर के बाहर एक होटल में हैं. जबकि बीजेपी के सभी विजयी प्रत्याशी अभी गुजरात में हैं. गुरुवार को नामांकन के लिए महापौर पद की प्रत्याशी जोधपुर आएंगे.