ETV Bharat / city

जोधपुर में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरों से 16 बाइक बरामद

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:03 PM IST

जोधपुर में बाइक चोरी मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है. जोधपुर शहर पुलिस की कार्रवाई में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जोधपुर की मंडोर थाना पुलिस ने चार युवकों को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 16 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

जोधपुर में बाइक चोर गिरोह, Bike thief gang busted in Jodhpur
जोधपुर में बाइक चोर गिरोह

जोधपुर. शहर में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरियों के बीच शहर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पर्दाफाश करने में सफलता (jodhpur police action) हासिल की. मंडोर थाना पुलिस ने चार युवकों को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार (Bike thief gang busted in Jodhpur ) किया. इनसे 16 मोटरसाइकिल बरामद की हैं.

डीसीपी (ईस्ट) भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है. उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी निकाला जा रहा है. अभी और भी कई चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है. डीसीपी ने बताया कि 15 नवंबर को थाना क्षेत्र निवासी रघुवीर सिंह कछवाहा की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी.

इस मामले की जांच करने वाले पुलिसकर्मी ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की तो कुछ संदिग्ध चेहरे सामने आए. जिन्हें दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों से चुराई गई 16 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.

पढ़ें- Panther Terror In Barmer: 27 घंटों में पैंथर ने तीन युवकों को किया घायल...देखिए पैंथर का लाइव वीडियो

गिरफ्तार आरोपियों में लोहावट निवासी विकास (18), करवड थाना क्षेत्र निवासी मनफूल (22), लूणी थाना क्षेत्र निवासी शंकर लाल (20) एवं मंडोर थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय राजपाल भील शामिल हैं. इनसे पूछताछ में अभी और भी चोरी की वारदातें खुल सकती हैं. इस गिरोह का पर्दाफाश करने में कांस्टेबल राहुल की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

जोधपुर. शहर में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरियों के बीच शहर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पर्दाफाश करने में सफलता (jodhpur police action) हासिल की. मंडोर थाना पुलिस ने चार युवकों को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार (Bike thief gang busted in Jodhpur ) किया. इनसे 16 मोटरसाइकिल बरामद की हैं.

डीसीपी (ईस्ट) भुवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है. उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी निकाला जा रहा है. अभी और भी कई चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है. डीसीपी ने बताया कि 15 नवंबर को थाना क्षेत्र निवासी रघुवीर सिंह कछवाहा की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी.

इस मामले की जांच करने वाले पुलिसकर्मी ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की तो कुछ संदिग्ध चेहरे सामने आए. जिन्हें दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों से चुराई गई 16 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.

पढ़ें- Panther Terror In Barmer: 27 घंटों में पैंथर ने तीन युवकों को किया घायल...देखिए पैंथर का लाइव वीडियो

गिरफ्तार आरोपियों में लोहावट निवासी विकास (18), करवड थाना क्षेत्र निवासी मनफूल (22), लूणी थाना क्षेत्र निवासी शंकर लाल (20) एवं मंडोर थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय राजपाल भील शामिल हैं. इनसे पूछताछ में अभी और भी चोरी की वारदातें खुल सकती हैं. इस गिरोह का पर्दाफाश करने में कांस्टेबल राहुल की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.