जोधपुर. राज्य सरकार और यातायात पुलिस की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार को शास्त्रीनगर इलाके में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की गई. बाइक रैली के तहत सभी बाइक सवारों ने हेलमेट लगा कर आम जनता को बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने का संदेश दिया.
बता दें कि 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस जोधपुर की ओर से अलग-अलग जगहों पर विभिन्न जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा. साथ ही सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस की ओर से जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालन करने का संदेश दिया जाएगा.
पढ़ेंः जोधपुर पुलिस ने कॉलेज और स्कूलों में जाकर छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
वहीं शास्त्री नगर क्षेत्र में निजी बाइक शोरूम के बाहर से एडीसीपी ट्रैफिक नाथू सिंह भाटी, एसीपी ट्रैफिक चैन सिंह महेचा और एसीपी ट्रैफिक निशांत भारद्वाज की ओर से हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया गया.