जोधपुर. प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में हमारे पास सीमित संसाधन है. सीमित संसाधनों में बेहतर प्रबंधन के प्रयास कोरोना मरीजों के लिए किए जा रहे हैं. शनिवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल का दौरा करने आए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए ये बात कही.
पढ़ें- RUHS अस्पताल में ऑक्सीजन से मौत के मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश
हरीश चौधरी ने कहा कि ऑक्सीजन के लिए हमें केंद्र सरकार पर निर्भर रहना पड़ा. रेमडेसिविर पर हमारी निर्भरता केंद्र पर रही. कोरोना से एक भी मौत नहीं होनी चाहिए, लेकिन संसाधन सीमित है जिसका दबाव सभी पर है. चौधरी ने कहा कि यह समय नहीं है कि किसी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाए.
हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए
उन्होंने कहा कि हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए. एक भी मौत नहीं होनी चाहिए. हम मौतों पर अपनी पीठ नहीं थपथपा सकते. हमारा प्रयास है कि राजस्थान में एक भी मौत नहीं होनी चाहिए. हरीश चौधरी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर तो बहुत दूर है, अभी राजस्थान में दूसरी लहर का ही पीक नहीं आया है.
सीएचसी स्तर की सुविधाएं मजबूत बनाने की जरूरत
मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि तीसरी लहर के लिए जरूरी है कि हम अपनी सीएचसी स्तर की सुविधाएं मजबूत बनाए. वहां उपलब्ध संसाधानों का पूरा उपयोग हो. एमडीएम अस्पताल के दौरे पर आए चौधरी ने कहा कि लोगों की प्राथमिकताएं बदली है. लोग आज सरकारी अस्पताल में बेड चाहते हैं क्योंकि सरकारी अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन हो रहा है. इसके लिए हम सभी ने मेहनत की है.
यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं
उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी बढ़ी है, जिसके चलते आज राजस्थान कई राज्यों की तुलना में बेहतर सुविधाएं दे रहा है. लेकिन हमे आगे के लिए अभी और मेहनत करनी होगी. मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है, जब इस विपदा से निकल जाएंगे तो जवाब दिए जाएंगे.