ETV Bharat / city

अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में बेहतर प्रबंधन लेकिन अभी करनी होगी और मेहनत: हरीश चौधरी - Jodhpur News

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई राज्यों की तुलना में आज राजस्थान कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधाएं दे रहा है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के लिए हमें सीएचसी लेवल पर व्यवस्थाएं सुधारनी होगी.

Mathuradas Mathur Hospital,  Corona epidemic
MDM अस्पताल के दौरे पर मंत्री हरीश चौधरी
author img

By

Published : May 15, 2021, 5:32 PM IST

जोधपुर. प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में हमारे पास सीमित संसाधन है. सीमित संसाधनों में बेहतर प्रबंधन के प्रयास कोरोना मरीजों के लिए किए जा रहे हैं. शनिवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल का दौरा करने आए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए ये बात कही.

MDM अस्पताल के दौरे पर मंत्री हरीश चौधरी

पढ़ें- RUHS अस्पताल में ऑक्सीजन से मौत के मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश

हरीश चौधरी ने कहा कि ऑक्सीजन के लिए हमें केंद्र सरकार पर निर्भर रहना पड़ा. रेमडेसिविर पर हमारी निर्भरता केंद्र पर रही. कोरोना से एक भी मौत नहीं होनी चाहिए, लेकिन संसाधन सीमित है जिसका दबाव सभी पर है. चौधरी ने कहा कि यह समय नहीं है कि किसी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाए.

हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए

उन्होंने कहा कि हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए. एक भी मौत नहीं होनी चाहिए. हम मौतों पर अपनी पीठ नहीं थपथपा सकते. हमारा प्रयास है कि राजस्थान में एक भी मौत नहीं होनी चाहिए. हरीश चौधरी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर तो बहुत दूर है, अभी राजस्थान में दूसरी लहर का ही पीक नहीं आया है.

पढ़ें- COVID-19 : प्रदेश के 17 जिलों में वेंटिलेटर्स बेड हुए फुल, जानें कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड और ICU

सीएचसी स्तर की सुविधाएं मजबूत बनाने की जरूरत

मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि तीसरी लहर के लिए जरूरी है कि हम अपनी सीएचसी स्तर की सुविधाएं मजबूत बनाए. वहां उपलब्ध संसाधानों का पूरा उपयोग हो. एमडीएम अस्पताल के दौरे पर आए चौधरी ने कहा कि लोगों की प्राथमिकताएं बदली है. लोग आज सरकारी अस्पताल में बेड चाहते हैं क्योंकि सरकारी अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन हो रहा है. इसके लिए हम सभी ने मेहनत की है.

यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं

उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी बढ़ी है, जिसके चलते आज राजस्थान कई राज्यों की तुलना में बेहतर सुविधाएं दे रहा है. लेकिन हमे आगे के लिए अभी और मेहनत करनी होगी. मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है, जब इस विपदा से निकल जाएंगे तो जवाब दिए जाएंगे.

जोधपुर. प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में हमारे पास सीमित संसाधन है. सीमित संसाधनों में बेहतर प्रबंधन के प्रयास कोरोना मरीजों के लिए किए जा रहे हैं. शनिवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल का दौरा करने आए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए ये बात कही.

MDM अस्पताल के दौरे पर मंत्री हरीश चौधरी

पढ़ें- RUHS अस्पताल में ऑक्सीजन से मौत के मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश

हरीश चौधरी ने कहा कि ऑक्सीजन के लिए हमें केंद्र सरकार पर निर्भर रहना पड़ा. रेमडेसिविर पर हमारी निर्भरता केंद्र पर रही. कोरोना से एक भी मौत नहीं होनी चाहिए, लेकिन संसाधन सीमित है जिसका दबाव सभी पर है. चौधरी ने कहा कि यह समय नहीं है कि किसी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाए.

हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए

उन्होंने कहा कि हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए. एक भी मौत नहीं होनी चाहिए. हम मौतों पर अपनी पीठ नहीं थपथपा सकते. हमारा प्रयास है कि राजस्थान में एक भी मौत नहीं होनी चाहिए. हरीश चौधरी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर तो बहुत दूर है, अभी राजस्थान में दूसरी लहर का ही पीक नहीं आया है.

पढ़ें- COVID-19 : प्रदेश के 17 जिलों में वेंटिलेटर्स बेड हुए फुल, जानें कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड और ICU

सीएचसी स्तर की सुविधाएं मजबूत बनाने की जरूरत

मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि तीसरी लहर के लिए जरूरी है कि हम अपनी सीएचसी स्तर की सुविधाएं मजबूत बनाए. वहां उपलब्ध संसाधानों का पूरा उपयोग हो. एमडीएम अस्पताल के दौरे पर आए चौधरी ने कहा कि लोगों की प्राथमिकताएं बदली है. लोग आज सरकारी अस्पताल में बेड चाहते हैं क्योंकि सरकारी अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन हो रहा है. इसके लिए हम सभी ने मेहनत की है.

यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं

उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी बढ़ी है, जिसके चलते आज राजस्थान कई राज्यों की तुलना में बेहतर सुविधाएं दे रहा है. लेकिन हमे आगे के लिए अभी और मेहनत करनी होगी. मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है, जब इस विपदा से निकल जाएंगे तो जवाब दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.