ETV Bharat / city

ओसियां में महाराष्ट्र के पर्यटकों को लूटने का प्रयास, महिला चला रही थी कार... बदमाशों ने चलती कार पर किया सरियों से वार

जोधपुर के ओसियां थाना क्षेत्र में मंदिर दर्शन के लिए आए पर्यटकों को लूटने का प्रयास (Attempt to rob tourists in Osian ) किया गया. भुक्तभोगियों के मुताबिक बदमाशों ने चलती कार का काफी देर तक पीछा कर हमला (Miscreants Attack Moving Car In Osian) किया. गनीमत रही कि कोई भी इस कोशिश में चोटिल नहीं हुआ. हमले के वक्त कार महिला चला रही थी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

Attempt to rob tourists in Osian
सीसीटीवी फुटेज में दिखे ओसियां के बदमाश
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 10:52 AM IST

जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. खास तौर पर सैलानियों को टारगेट कर रहे हैं. ताजा मामला ओसियां थाना क्षेत्र का है. यहां मंदिर दर्शन के लिए आए पर्यटकों को लूटने की कोशिश बदमाशों ने की (Attempt to rob tourists in Osian) लेकिन नाकाम रहे.

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने पीछा कर दर्शनार्थियों की कार को निशाना बनाया. बदमाशों ने अपनी कैम्पर गाड़ी से टक्कर मार (Miscreants Attack Moving Car In Osian) कर सैलानियों के वाहन को भी नुकसान पहुंचाया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. महाराष्ट्र के नंबर प्लेट वाली कार सवार सैलानी ओसियां सच्चियाय माता मंदिर दर्शन को आए. कोल्हापुर निवासी पर्यटक मंगलवार रात दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तब ड्राइविंग सीट पर महिला महिला बैठी थी.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे ओसियां के बदमाश

पढे़ं-Jodhpur News: तेज बाइक चलाने से टोका तो फोड़े कारों के शीशे, देखिए Video

इसी दौरान ओसियां कस्बे से बाहर निकलने से पहले बिना नंबर की कैंपर सवार 7-8 बदमाश (Miscreants Followed Tourist Car In Osian) पीछे पड़ गए. बदमाशों ने कार रुकवाने का प्रयास किया लेकिन महिला ने कार नहीं रोकी. जिस पर बदमाशों ने चलती कार पर ही हमला कर दिया. लोहे के सरियों से कार के पीछे का कांच तोड़ दिया. टक्कर भी मारी. पीड़ित पक्ष ने कार कस्बे की तरफ मोड़ दी और परिवार का पुरुष गाड़ी को लेकर मंदिर की तरफ ले आया. उन्हें लगा की बदमाश चले गए लेकिन ज्योंहि गाड़ी मंदिर के पास रोकी तो कुछ सेकेंड में बदमाश भी आ गए. घबराकर पर्यटक तेजी से रेस्त्रां की तरफ दौड़े.

ये भी पढ़ें- Mobile Snatching Gang Busted: नशे के लिए राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले गिराह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Mobile Phone Looting Gang : बिना नंबर प्लेट की बाइक पर गांव से आते शहर...शौक के लिए करते मोबाइल चोरी और फिर

मंदिर के बाहर लोगो की मौजूदगी देख बदमाश थोड़ा रुके उसके बाद गाड़ी बैक लेकर सबके सामने कार को टक्कर मार कर भाग गए. इस घटना के बाद ओसियां के सरपंच, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, पुलिस मौके पर पहुंची. पर्यटक परिवार से पूरी जानकारी ली. उन्हे आश्वस्त किया की वे सुरक्षित हैं.

इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया कि अगर पर्यटकों के साथ ऐसा होगा तो हमारी रोजी-रोटी चली जाएगी, क्योंकि ओसियां कस्बे का व्यापार मंदिर और पर्यटकों के ऊपर ही निर्भर करता है. ओसियां थानाधिकारी ने बाबूलाल डेलू ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर दिया गया है.

जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. खास तौर पर सैलानियों को टारगेट कर रहे हैं. ताजा मामला ओसियां थाना क्षेत्र का है. यहां मंदिर दर्शन के लिए आए पर्यटकों को लूटने की कोशिश बदमाशों ने की (Attempt to rob tourists in Osian) लेकिन नाकाम रहे.

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने पीछा कर दर्शनार्थियों की कार को निशाना बनाया. बदमाशों ने अपनी कैम्पर गाड़ी से टक्कर मार (Miscreants Attack Moving Car In Osian) कर सैलानियों के वाहन को भी नुकसान पहुंचाया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. महाराष्ट्र के नंबर प्लेट वाली कार सवार सैलानी ओसियां सच्चियाय माता मंदिर दर्शन को आए. कोल्हापुर निवासी पर्यटक मंगलवार रात दर्शन कर वापस लौट रहे थे. तब ड्राइविंग सीट पर महिला महिला बैठी थी.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे ओसियां के बदमाश

पढे़ं-Jodhpur News: तेज बाइक चलाने से टोका तो फोड़े कारों के शीशे, देखिए Video

इसी दौरान ओसियां कस्बे से बाहर निकलने से पहले बिना नंबर की कैंपर सवार 7-8 बदमाश (Miscreants Followed Tourist Car In Osian) पीछे पड़ गए. बदमाशों ने कार रुकवाने का प्रयास किया लेकिन महिला ने कार नहीं रोकी. जिस पर बदमाशों ने चलती कार पर ही हमला कर दिया. लोहे के सरियों से कार के पीछे का कांच तोड़ दिया. टक्कर भी मारी. पीड़ित पक्ष ने कार कस्बे की तरफ मोड़ दी और परिवार का पुरुष गाड़ी को लेकर मंदिर की तरफ ले आया. उन्हें लगा की बदमाश चले गए लेकिन ज्योंहि गाड़ी मंदिर के पास रोकी तो कुछ सेकेंड में बदमाश भी आ गए. घबराकर पर्यटक तेजी से रेस्त्रां की तरफ दौड़े.

ये भी पढ़ें- Mobile Snatching Gang Busted: नशे के लिए राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले गिराह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Mobile Phone Looting Gang : बिना नंबर प्लेट की बाइक पर गांव से आते शहर...शौक के लिए करते मोबाइल चोरी और फिर

मंदिर के बाहर लोगो की मौजूदगी देख बदमाश थोड़ा रुके उसके बाद गाड़ी बैक लेकर सबके सामने कार को टक्कर मार कर भाग गए. इस घटना के बाद ओसियां के सरपंच, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, पुलिस मौके पर पहुंची. पर्यटक परिवार से पूरी जानकारी ली. उन्हे आश्वस्त किया की वे सुरक्षित हैं.

इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया कि अगर पर्यटकों के साथ ऐसा होगा तो हमारी रोजी-रोटी चली जाएगी, क्योंकि ओसियां कस्बे का व्यापार मंदिर और पर्यटकों के ऊपर ही निर्भर करता है. ओसियां थानाधिकारी ने बाबूलाल डेलू ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.