ETV Bharat / city

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री शेखावत के काफिले पर हमला, FIR कराई दर्ज - jodhpur news

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर हमला हुआ है. इस हमले को लेकर खुद शेखावत ने चेतला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है.

chetla of west bengal
शेखावत के काफिले पर हमला
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 11:13 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 11:52 AM IST

जोधपुर/पश्चिम बंगाल. शेखावत के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अनिमेश दास नाम के कार्यकर्ता के घर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया. जिसके बाद चेतला पुलिस थाने में कार्यकर्ताओं के साथ एफआईआर दर्ज करवाने गए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले में आए वाहनों पर टीएमसी समर्थकों ने हमला कर दिया. जिससे 3-4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान शेखावत के काफिले पर हमला...

TMC के 100-150 उग्र कार्यकर्ताओं ने स्टेशन को घेर लिया. जिसके बाद पुलिस ने करीब एक डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस के अतिरिक्त जवानों का जाप्ता बुलाकर कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय मंत्री को वहां से बाहर निकाला और अपने गंतव्य तक पहुंचाया. हालांकि, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पहले अपने साथ आए सभी कार्यकर्ताओं को वहां से बाहर निकाला और उसके बाद ही पुलिस स्टेशन से बाहर निकले.

पढ़ें : पुजारी शंभू मर्डर केस : रातभर जारी रही सियासत, शव लेकर डटे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और BJP नेता

इससे पहले TMC के इन्हीं लोगों ने भवानीपुर से भाजपा प्रत्याशी रुद्रनील घोष की पैदल रैली पर भी हमला कर दिया था. जिसके बाद ही ये सारा घटनाक्रम हुआ और इन लोगों ने वहां से भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला कर उसके परिवार को जान से मारने और दुष्कर्म की धमकी दी. जिसके विरोध में केंद्रीय मंत्री चेतला थाने में पहुंचे थे.

जोधपुर/पश्चिम बंगाल. शेखावत के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अनिमेश दास नाम के कार्यकर्ता के घर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया. जिसके बाद चेतला पुलिस थाने में कार्यकर्ताओं के साथ एफआईआर दर्ज करवाने गए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले में आए वाहनों पर टीएमसी समर्थकों ने हमला कर दिया. जिससे 3-4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान शेखावत के काफिले पर हमला...

TMC के 100-150 उग्र कार्यकर्ताओं ने स्टेशन को घेर लिया. जिसके बाद पुलिस ने करीब एक डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस के अतिरिक्त जवानों का जाप्ता बुलाकर कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय मंत्री को वहां से बाहर निकाला और अपने गंतव्य तक पहुंचाया. हालांकि, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पहले अपने साथ आए सभी कार्यकर्ताओं को वहां से बाहर निकाला और उसके बाद ही पुलिस स्टेशन से बाहर निकले.

पढ़ें : पुजारी शंभू मर्डर केस : रातभर जारी रही सियासत, शव लेकर डटे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और BJP नेता

इससे पहले TMC के इन्हीं लोगों ने भवानीपुर से भाजपा प्रत्याशी रुद्रनील घोष की पैदल रैली पर भी हमला कर दिया था. जिसके बाद ही ये सारा घटनाक्रम हुआ और इन लोगों ने वहां से भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला कर उसके परिवार को जान से मारने और दुष्कर्म की धमकी दी. जिसके विरोध में केंद्रीय मंत्री चेतला थाने में पहुंचे थे.

Last Updated : Apr 9, 2021, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.