जोधपुर. रातानाडा थाना अंतर्गत शिकारगढ़ सैन्य क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. मामले को लेकर पीहर पक्ष के लोगों ने सैन्य कर्मी सहित उसके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें: जयपुर: झोटवाड़ा में फैक्ट्री मालकिन और पश्चिम बंगाल निवासी महिला की हत्या
परिजनों ने आरोप लगाया, उनका दामाद और परिवार के अन्य सदस्य दहेज की मांग कर रहे थे. हरियाणा से जोधपुर पहुंचे मृतका के परिजनों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया है.
रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया, हरियाणा में झज्जर जिले के राजेश कुमार ने अपनी रिपोर्ट में बताया, उसकी पुत्री निक्की ढलान की शादी सैन्य कर्मी पवन कुमार के साथ तकरीबन डेढ़ साल पहले हुई थी. हाल ही में जोधपुर पति के सरकारी क्वॉर्टर में रहने आई थी. उसके साथ ससुर और देवर भी रहते थे. 28 जून की रात को कुछ कहासुनी हुई थी, जिसके बाद परिवार के अन्य लोग सोने चले गए. निक्की ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया.
यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार का अंत! पहले युवती पर तलवार से वार किया और फिर मौत को लगाया गले
कुछ देर बाद उसके पति पवन कुमार को पता चला कि निक्की ने कमरे में फांसी लगा ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं बुधवार को उसके परिजन जोधपुर पहुंचे, उसके बाद पोस्टमार्टम हुआ. परिजनों ने पवन कुमार और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. इसकी जांच एसीपी पूर्व महिला यौन अपराध निवारण प्रकोष्ठ के राजेंद्र सिंह को दी गई है.