ETV Bharat / city

Railway news : मारवाड़ जंक्शन से लुणी तक चलेंगी इलेक्ट्रिन ट्रेनें, संरक्षा आयुक्त ने दी मंजूरी

Electric Train: जोधपुर में मारवाड़ जंक्शन से लुणी जंक्शन से तक इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन की संरक्षा (Approval of electric train operation) आयुक्त ने मंजूरी दे दी है. लेकिन जोधपुर से लुणी के बीच रेलखंड के 32 किलोमीटर पर कुछ तकनीकी काम पूरा होने के बाद ही इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन की मंजूरी मिलेगी.

electric train
इलेक्ट्रिक ट्रेन
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 7:56 PM IST

जोधपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के लूणी जंक्शन से मारवाड़ जंक्शन (Electric train will run in Jodhpur division ) रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन ((Electric Train)) संचालित करने की अनुमति संरक्षा आयुक्त ने मंगलवार को दे दी. हालांकि जोधपुर से लुणी के बीच रेलखंड के 32 किलोमीटर पर तकनीकी काम पूरा होने के बाद ही इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन की मंजूरी मिलेगी. जोधपुर मंडल रेल गीतिका पांडेय ने बताया कि जोधपुर मंडल में संरक्षा आयुक्त ने 28 मार्च को जोधपुर-लूणी-मारवाड़ जंक्शन रेलखंड का निरीक्षण किया था. इस ट्रैक पर विद्युतिकरण का काम चल रहा था.

जोधपुर मंडल रेल गीतिका पांडेय ने बताया कि संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने ट्रेन के स्पीड ट्रायल के बाद मारवाड़ जंक्शन से लूणी तक इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालित (Approval of electric train operation) करने की दृष्टि से अनुकूल पाया है. जिसके बाद रेल प्रशासन को मारवाड़ जंक्शन से लुणी तक विद्युतीकरण कार्य को ट्रेन संचालन की मंजूरी भी दे दी है.

पढ़े: जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के बीच विद्युतिकरण का काम पूरा...28 को होगा निरीक्षण

उन्होंने बताया कि लूणी से जोधपुर के बीच 32 किलोमीटर रूट रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य करीब-करीब पूरा करवा लिया गया है, लेकिन इस खंड पर कुछ तकनीकी कार्य होने शेष बचे हैं. जिसे रेल प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द पूरा करवाया जा रहा है. जिसके बाद लुणी से मारवाड़ के रेलखंड पर जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालित करने का सपना साकार हो जाएगा.

जोधपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के लूणी जंक्शन से मारवाड़ जंक्शन (Electric train will run in Jodhpur division ) रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन ((Electric Train)) संचालित करने की अनुमति संरक्षा आयुक्त ने मंगलवार को दे दी. हालांकि जोधपुर से लुणी के बीच रेलखंड के 32 किलोमीटर पर तकनीकी काम पूरा होने के बाद ही इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन की मंजूरी मिलेगी. जोधपुर मंडल रेल गीतिका पांडेय ने बताया कि जोधपुर मंडल में संरक्षा आयुक्त ने 28 मार्च को जोधपुर-लूणी-मारवाड़ जंक्शन रेलखंड का निरीक्षण किया था. इस ट्रैक पर विद्युतिकरण का काम चल रहा था.

जोधपुर मंडल रेल गीतिका पांडेय ने बताया कि संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने ट्रेन के स्पीड ट्रायल के बाद मारवाड़ जंक्शन से लूणी तक इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालित (Approval of electric train operation) करने की दृष्टि से अनुकूल पाया है. जिसके बाद रेल प्रशासन को मारवाड़ जंक्शन से लुणी तक विद्युतीकरण कार्य को ट्रेन संचालन की मंजूरी भी दे दी है.

पढ़े: जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के बीच विद्युतिकरण का काम पूरा...28 को होगा निरीक्षण

उन्होंने बताया कि लूणी से जोधपुर के बीच 32 किलोमीटर रूट रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य करीब-करीब पूरा करवा लिया गया है, लेकिन इस खंड पर कुछ तकनीकी कार्य होने शेष बचे हैं. जिसे रेल प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द पूरा करवाया जा रहा है. जिसके बाद लुणी से मारवाड़ के रेलखंड पर जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालित करने का सपना साकार हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.