जोधपुर. राज्य सरकार जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने जा रही है. इस पर राज्य सरकार ने 36 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ ने बताया मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है. इसके तहत मथुरादास माथुर अस्पताल में 2 और उम्मेद अस्पताल में 30 पलंग के सुसज्जित एक नया आईसीयू बनाया जाएगा. मथुरादास माथुर अस्पताल एवं महात्मा गांधी अस्पताल में एक-एक 30 बेड का आईसीयू स्थापित होगा. एमडीएम अस्पताल एवं उम्मेद अस्पताल के वार्डो में एक करोड़-करोड़ की राशि से ऑक्सीजन पाइपलाइन लगाई जाएगी.
पढ़ें: जयपुर: RUHS अस्पताल में बेड की एडवांस बुकिंग को लेकर वीडियो वायरल, 2 चिकित्सकों पर आरोप
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अस्पताल के नवीन ओपीडी भवन के लिए 20 हजार लीटर क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा. कॉलेज के विभिन्न अस्पतालों के लिए 45 वेंटिलेटर मंगवाए जाएंगे. एडवांस लाइफ सप्पोर्ट इक्विपमेंट युक्त एम्ब्युलेंस के लिए एक करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है. राज्य सरकार की ओर से इन सभी कार्यों के लिए 36 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.