जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jai Narain Vyas University) में पेपर लीक को लेकर कई दिनों से चल रहा एबीवीपी का प्रदर्शन शनिवार को काफी उग्र रहा. इस दौरान कुलपति कक्ष में जाने के लिए पुलिस व छात्रों के बीच जोरदार जोर आजमाइश हुई. धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान छात्राएं भी भीड़ में फंस गई. एबीवीपी की छात्र नेता काजल शर्मा ने तो पुलिस पर ही दुर्व्यवहार का आरोप (Allegations of misbehave by police in JNVU) लगाया. इतना ही नहीं कुलपति को भी छात्राओं ने सुरक्षा को लेकर खरी-खरी सुनाई.
कुलपति से पूछा कि हमारे साथ छेड़खानी नहीं हो, कोई फब्तियां नहीं कसे, हमारी सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम हैं? लेकिन कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव एक शब्द नहींं बोले. अपनी सीट पर बैठे-बैठे सुनते रहे. काजल शर्मा ने कहा कि जब महिला कांस्टेबल मौजूद थीं, तो छात्राओं को रोकने के लिए पुरुष पुलिसकर्मी क्यों आए? हालांकि इसके बाद कुलपति के साथ एबीवीपी छात्र प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई. जिसमें खास तौर से पिछले दिनों से बीए के पेपर लीक प्रकरण पर ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई.
कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया कि पेपर लीक को लेकर जो बात आ रही है, उसकी सात दिन में जांच करवाएंगे. इसके अलावा पुलिस में भी रिपोर्ट दी है. साथ ही उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा पर भी उन्हें आश्वस्त किया. गौरतलब है कि जेएनवीयू में बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले दो बार लगातार पेपर व्हाट्सअप पर आने व परीक्षा में पेपर के प्रश्न भी हुबहू मिलने का दावा किया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर पुलिस को रिपोर्ट दी है. ऐसा माना जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के महाविद्यालय से पेपर बाहर आए हैं. लेकिन अभी विश्वविद्यालय ने पेपर आउट मानकर कोई निर्णय नहीं लिया है.