जोधपुर. भारतीय वायु सेना की दक्षिणी पश्चिमी वायु कमान (स्वेक) के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसीइनसी) एयर मार्शल संदीप सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मंगलवार को जोधपुर और जैसलमेर एयरबेस पहुंचे. उन्होंने इस दौरान ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया और कोरोना को लेकर दोनों एयरबेसों पर किये गए इंतजामों और व्यवस्थाएं को भी देखा.
पढ़ें: VIRAL VIDEO : देखें कैसे चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया कुत्ते का शिकार
जोधपुर एयरबेस कमांडर ने एयर मार्शल संदीप सिंह को बताया कि जोधपुर के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए यहां से ऑक्सीजन टैंकर ग्लोब मास्टर से भेजे हैं. साथ ही ऑपरेशनल तैयारियों की संक्षिप्त जानकारी भी दी. उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट कर सम्मानित किया. एयर मार्शल सिंह ने वायु सैनिकों को संगठन के लक्ष्य की ओर लगातार अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया और कोरोना से बचाव और प्रबंधन को लेकर भी जानकारी साझा की.
संदीप सिंह ने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सभी कदम उठाने और बहादुरी और हिम्मत के साथ कार्य करने की सीख दी. जोधपुर एयरबेस के दौरे के बाद वो जैसलमेर एयरबेस पहुंचे. वहां भी उन्होंने कोरोना को लेकर की गई व्यवस्थाएं देखी और एयरपोर्ट हॉस्पिटल संख्या-15 का भी दौरा किया.