जोधपुर. प्रदेश सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए निरंतर सरकारी भर्तियों के लिए परीक्षाएं करवाई जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को जोधपुर सहित प्रदेश में कृषि पर्यवेक्षक भर्ती का आयोजन किया गया. यहां जोधपुर में कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के 28 केंद्रों पर 8000 छात्रों ने परीक्षा दी. राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में किया गया.
बोर्ड की ओर से 2254 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा में प्रदेश के 1 लाख 65 हज़ार परीक्षार्थी बैठे. जोधपुर में परीक्षा के लिए कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए जहां 7836 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. बोर्ड की ओर से आयोजित यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे शुरू हुई और 12:00 बजे तक चली. हाल ही में सब इंस्पेक्टर परीक्षा में नकल गिरोह के पकड़े जाने के बाद इस बार परीक्षा केंद्र में सख्ती बढ़ा दी गई है.
पढ़ें- PTET परीक्षा का परिणाम 19 सितंबर को होगा जारी, 8 सितम्बर को हुई थी परीक्षा
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई और किसी भी डिवाइस के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा जहां छात्रों को लोअर टीशर्ट और चप्पल में परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया तो वहीं छात्राओं को सलवार सूट में प्रवेश की अनुमति दी गई. सभी को दो से तीन बार चेक कर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर मोबाइल जैमर भी लगाए गए जिससे कि आसपास सहित परीक्षा केंद्र में कोई मोबाइल का प्रयोग न कर सके और किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि न होने पाए.