जोधपुर. बीते कुछ दिनों पहले नागौर, सिरोही और बाड़मेर में दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. वहीं अब जोधपुर में भी दलित युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मंडोर पुलिस थाने में दलित युवक ईश्वर चंद्र को बिना रिकॉर्ड हिरासत में लिया गया और उसके साथ मारपीट की गई.
जानकारी के अनुसार युवक के साथ दो से तीन दिन पहले मारपीट की गई और उसे रात के समय घूमते हुए पुलिस ने संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया था. युवक ने इस पूरे मामले की जब शिकायत की गई तो डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने मामले में कार्रवाई करते हुए तत्काल दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः सिरोही : दलित किशोरी से दुष्कर्म के बाद हैवान ने जहर भी पिलाया, पुलिस पर भी गंभीर आरोप
घटना के बाद शिकायत मिलने पर डीसीपी धर्मेंद्र सिंह ने मंडोर पुलिस थाने के कांस्टेबल कुशाल राम और सुभाष को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही इस पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर दौरे पर हैं. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.