जोधपुर. शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ के ऑडियों के बाद अब ओसियों के पूर्व विधायक भैराराम सियोल का भी एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें कार्यकर्ता उन्हें टिकट काटने का उलहाना दे रहा है, जबकि सियोल उसको बार बार यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि टिकट मैने नहीं काटा है. मैने तो टिकट की सिफारिश की थी. टिकट प्रभारी वासुदेव देवनानी, जोगेश्वर गर्ग और माधाराम ने काटा है.
दरअसल, जिला परिषद के वार्ड संख्या 25 से भैराराम सियोल ने ईश्वरसिंह डांवरा को टिकट की सिफारिश की थी, लेकिन संगठन ने टिकट रामदिन ग्वाला को दे दिया. इससे डांवरा के समर्थक जालमसिंह ने भैराराम सियोल को फोन कर उलहाना दिया कि आपने ऐसा क्यों किया? इस पर ऑडियो में भैराराम सियोल कहते हैं कि मेरे पास पूरे सबूत हैं कि मैने वार्ड 25 से ईश्वरसिंह के टिकट की वकालत की थी. आप मेरे पास आ जाओ मैं अपने फोन के रिकार्ड दिखा दूंगा और जिन लोगों से बात की थी उनसे आपके सामने और बात कर लूंगा. इस पर कार्यकर्ता कहता है कि अगर सबूत है तो ठीक है नहीं तो हम हैं और पार्टी है. इस पर सियोल कहते हैं कि अभी आ सकते हो तो आ जाओ मैं सब बता दूंगा.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री और उसके सरदार राहुल गांधी, राजस्थान में इसके सरदार CM गहलोत: अरुण सिंह
बता दें, भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में नेताओं की मर्जी से संगठन की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराजगी इस बार खुलकर सामने आई है, जिसका असर चुनाव पर भी नजर आएगा.
वार्ड 28 की पीड़ा भी जताई
कार्यकर्ता ने वार्ड 25 के टिकट की बात की तो भैराराम ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि आपको पता है कि वार्ड 28 से भी जिसके लिए मैने कहा था, उसे टिकट नहीं दिया. मैने सुमन को टिकट की सिफारिश की थी, लेकिन मेरी बात नहीं मानी गई. पूरी बातचीत से यह साफ जाहिर हो रहा है कि सियोल को आने वाले चुनाव की चिंता है. उस समय कोई विरोध नहीं हो इसके लिए कार्यकर्ता को यह बताते रहें कि मेरी गलती नहीं है. संगठन ने टिकट काटा है.
सबसे हॉट सीट है वार्ड 28
जिला परिषद चुनाव में वार्ड 28 सबसे हॉट सीट है. यहां से कांग्रेस के टिकट पर विधायक दिव्या मदेरणा की मां लीला मदेरणा चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा ने यहां से पूर्व प्रधान ज्योति ज्याणी को मैदान में उतारा है. खास बात यह है कि ज्योति ज्याणी भी भैराराम सियोल की रिश्तेदार है. जिसकी सिफारिश सियोल नहीं की थी, लेकिन वह अपने स्तर पर टिकट लेकर आ गई.