जोधपुर. बार कौंसिल ऑफ इंडिया की ओर से एक प्रस्ताव पारित करते हुए देश भर के अधिवक्ताओं की पोशाक के बारे में प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से 13 मई, 2020 को जारी सर्कुलर के आधार पर विचार करते हुए देश भर के सभी अधिवक्तागण की पोशाक में बदलाव किया है.
जिसके अनुसार सुनवाई के दौरान पुरुष प्लेन सफेद शर्ट और महिला अधिवक्तागण सफेद सलवार-कमीज या सफेद साड़ी के साथ सफेद नेक बैंड धारण करेंगे. बीसीआई के सचिव श्रीमंतो सेन के अनुसार कोरोना वायरस फैलने का खतरा रहने तक और आगामी आदेश जारी करने तक सुनवाई के दौरान सभी अधिवक्ता हाइकोर्ट्स, सभी अन्य कोर्ट्स, ट्ब्यिूनल्स, कमिशन्स और सभी अन्य फोरम्स में काले कोट या गाउन धारण नहीं करेंगे.
सचिव के अनुसार यह प्रशासनिक आदेश कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के बाबत सावधानी रखते हुए जारी किया गया है. आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा और कौंसिल के आगामी आदेशों तक लागू रहेगा. यह निर्णय एक चिकित्सीय सलाह और सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के सर्कुलर के आधार पर लिया गया है.