जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस संगीत लोढ़ा और जस्टिस रामेश्वर व्यास की खंडपीठ के समक्ष मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरणों में रिक्त पदों को लेकर बांसवाडा अभिभाषक संघ की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप शाह ने पक्ष रखते हुए हुए बताया कि मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरणों में स्टेनोग्राफर पद की भर्ती के वास्ते कर्मचारी चयन बोर्ड 1 सितंबर से पूर्व विज्ञापन जारी कर स्टेनोग्राफर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगा.
बांसवाड़ा अभिभाषक संघ की ओर से बहस करते हुए अधिवक्ता अनिल भंडारी ने कहा कि अधिकरणों में स्टेनोग्राफर की भर्तियां लंबे समय से नहीं होने से दावा अधिकरणों में दुर्घटना दावे निपटाने में अनावश्यक विलंब हो रहा है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के दो वर्ष पूर्व दिए गए एक निर्णय के बाद बीमा कंपनियां अवार्ड राशि सीधे ही अधिकरण के बैंक खाते में जमा करवा रही है और फिर अधिकरण दावेदारों के चेक जारी करती है.
पढ़ें- जोधपुर: अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई, 5 पिस्टल सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण जोधपुर महानगर में लेखाधिकारी का पद खाली होने से पिछले 8-10 माह से लगभग पौने दो सौ आवेदन, जिसमें कि करीब 800 से 900 दावेदारों के अमूमन 900 करोड़ रुपए के अवार्ड चेक जारी नहीं होने से दावेदार ना केवल असल राशि से वंचित हो रहे है. बल्कि उन्हें ब्याज का भी नुकसान हो रहा है.
अतिरिक्त महाधिवक्ता शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बहस करते हुए कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड 1 सितंबर से पूर्व विज्ञापन जारी देगा और अवार्ड राशि भुगतान बाबत याची की ओर से आवेदन पेश करने पर कार्रवाई कर दी जाएगी. हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से अधिवक्ता डॉ. सचिन आचार्य ने बहस की.