ETV Bharat / city

मिलावटखोरों पर कसा स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा, 250 रु/ किलो बिक रहा 7 हजार लीटर देशी घी जब्त - jodhpur news

जोधपुर स्वास्थ्य विभाग ने मिलावटी सामान और मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी के तहत गुरुवार को विभाग ने मंडोर मंडी में एक कंपनी पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें 7 हजार लीटर देशी घी मिला है. टीम ने नमूने जब्त कर जांच के लिये भेज दिए हैं.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
250 रुपए किलो बिक रहा 7000 लीटर घी जब्त
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 8:47 PM IST

जोधपुर. स्वास्थ्य विभाग जोधपुर में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है, जिसमें मिलावट के संदेह पर लगातार खाद्य सामग्रियों के जब्त करने और उनके नमूने जांच के लिए लेने की कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत गुरुवार को विभाग की टीम ने शहर की मंडोर मंडी में एक कंपनी पर मिलावट की आशंका पर देशी घी की बड़ी खेप जब्त की है. जिसमें 7 हजार लीटर देशी घी बरामद किया गया है.

250 रुपए किलो बिक रहा 7000 लीटर घी जब्त

बता दें, कि सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा के साथ पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया. डॉ. मंडा ने बताया, कि वंशराज और डेयरी महक के नाम से देशी घी की बिलिंग 250 रुपए प्रति किलो से होने की जानकारी मिली थी. लेकिन, वर्तमान में देशी घी इतना सस्ता मिलना संभव नहीं है. ऐसे में मौके पर आकर गोदाम पर जांच की तो प्रथम दृष्टया घटिया सामग्री से बना घी नजर आया.

पढ़ें: जयपुर में पालिका प्रशासन की सड़क अतिक्रमण पर कार्रवाई, फल और सब्जियों के ठेले जब्त

उन्होंने बताया, कि दोनों ब्रांड जो कि, दिल्ली की कंपनी द्वारा बनाए गए हैं, उनके नमूने जांच के लिए हैं. गोदाम में रखा दोनों ब्रांड का करीब 7 हजार लीटर देशी घी विभाग की टीम ने जब्त किया है.

वहीं इसकी सूचना केंद्र की टीम को भी दी जा रही है, जिससे कि निर्माताओं पर कार्रवाई हो सके. उन्होंने बताया, कि किन रसायनों की मिलावट की गई है. इसकी जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला में जांच के बाद जानकारी सामने आ सकेगी.

हाल ही में विभाग की टीम ने जिले के कई जगहों पर मिलावटी मसालों की बड़ी खेप जब्त की है. इसके अलावा मावा भी नष्ट करवाया गया है.

जोधपुर. स्वास्थ्य विभाग जोधपुर में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है, जिसमें मिलावट के संदेह पर लगातार खाद्य सामग्रियों के जब्त करने और उनके नमूने जांच के लिए लेने की कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत गुरुवार को विभाग की टीम ने शहर की मंडोर मंडी में एक कंपनी पर मिलावट की आशंका पर देशी घी की बड़ी खेप जब्त की है. जिसमें 7 हजार लीटर देशी घी बरामद किया गया है.

250 रुपए किलो बिक रहा 7000 लीटर घी जब्त

बता दें, कि सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा के साथ पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया. डॉ. मंडा ने बताया, कि वंशराज और डेयरी महक के नाम से देशी घी की बिलिंग 250 रुपए प्रति किलो से होने की जानकारी मिली थी. लेकिन, वर्तमान में देशी घी इतना सस्ता मिलना संभव नहीं है. ऐसे में मौके पर आकर गोदाम पर जांच की तो प्रथम दृष्टया घटिया सामग्री से बना घी नजर आया.

पढ़ें: जयपुर में पालिका प्रशासन की सड़क अतिक्रमण पर कार्रवाई, फल और सब्जियों के ठेले जब्त

उन्होंने बताया, कि दोनों ब्रांड जो कि, दिल्ली की कंपनी द्वारा बनाए गए हैं, उनके नमूने जांच के लिए हैं. गोदाम में रखा दोनों ब्रांड का करीब 7 हजार लीटर देशी घी विभाग की टीम ने जब्त किया है.

वहीं इसकी सूचना केंद्र की टीम को भी दी जा रही है, जिससे कि निर्माताओं पर कार्रवाई हो सके. उन्होंने बताया, कि किन रसायनों की मिलावट की गई है. इसकी जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला में जांच के बाद जानकारी सामने आ सकेगी.

हाल ही में विभाग की टीम ने जिले के कई जगहों पर मिलावटी मसालों की बड़ी खेप जब्त की है. इसके अलावा मावा भी नष्ट करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.